Jharkhand Naxal News, Hazaribagh News, इचाक न्यूज (रामशरण शर्मा) : हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र के देवकुली एवं खैरा के बीच जंगल में कुख्यात उग्रवादी अरुण मंडल उर्फ रंजीत के दस्ता एवं पुलिस के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में पुलिस की गोली से अरुण मंडल घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी का इलाज पुलिस की देखरेख में कराया जा रहा है. पुलिस ने इस दौरान दो देसी कार्बाइन, 8 एमएम का 9 जिंदा गोली, आठ एंड्रॉयड मोबाइल, 2 कीपैड, कुल 10 मोबाइल सेट को भी बरामद किया है.
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि टाटीझरिया थाना कांड संख्या 06/ 2021 से संबंधित लेवी लेने के लिए अपने अन्य सहयोगियों के साथ नक्सली अरुण मंडल लोटवा आया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इंस्पेक्टर नीरज सिंह के नेतृत्व में इचाक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार समेत इचाक व जिला पुलिस की टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से छापामारी की गई. इस दौरान बरकट्ठा जाने के क्रम में खैरा जंगल में कुख्यात उग्रवादी अरुण मंडल एवं उसके दस्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई.
गिरफ्तार अरुण मंडल की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के बीच ग्राम लोटवा से सटे टोंगरी से एक देसी कार्बाइन बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि उग्रवादियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार उग्रवादी अरुण मंडल उर्फ रंजीत (27 वर्ष), पिता (लाटो मंडल) ग्राम सोनाबाद ,थाना बेंगाबाद, जिला गिरिडीह का रहने वाला है. इचाक, बरकट्ठा, दारू बिशनुगढ़ एवं टाटीझरिया थाना में 11 मामले दर्ज हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी हजारीबाग जिले के कई थानों के नामजद अभियुक्त था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. उसके विरुद्ध इचाक थाना कांड संख्या 161/ 15, इचाक थाना कांड 194 /15, कांड संख्या 133 /16 इचाक थाना कांड संख्या 58 / 17 इचाक थाना कांड संख्या 134 / 17 , इचाक थाना कांड संख्या 134 /19, जबकि बरकट्ठा थाना कांड संख्या 39/17, दारू थाना कांड संख्या 81/17, विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 150/17 , दारू थाना कांड संख्या 15/19 एवं टाटी झरिया थाना कांड संख्या 06/2021 का अभियुक्त है. झारखंड के हजारीबाग में पुलिस-टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Guru Swarup Mishra