Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने फिर किया आईईडी ब्लास्ट, हेमंत सोरेन बोले- अंतिम सांसें गिन रहा नक्सलवाद

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में एक जवान घायल हो गया. उन्हें रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है.

By Sameer Oraon | November 23, 2023 12:49 PM

पश्चिमी सिंहभूम के मुफस्सिल एवं टंटो थाना क्षेत्र की सीमा पर नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. ये घटना गुरुवार सुबह हेस्साबांध गांव के पास स्थित जंगल की है. घायल जवान का नाम मोहम्मद हजरत है. उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. फिलहाल वे रांची के मेडिका में भर्ती हैं. उन्हें देखने के लिए आईजी होमकर ( ऑपरेशन) अस्पताल पहुंचे और घायल जवान के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि चाईबासा में एक आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. तीन-चार दिन पहले ऐसी ही एक घटना हुई थी. नक्सलियों के खात्मे की लड़ाई अंतिम चरण में है. हमें अपने जवानों पर गर्व है. झारखंड में नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है.


नक्सलियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम

एजी होमकर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर पुलिस की तरफ से अभी लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सीआरपीएफ 174 बटालियन के जवान आईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए. घटना के बाद घायल जवान को रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया.

Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में 32 बिरहोर परिवार की स्थिति काफी दयनीय, मूलभूत सुविधाओं से हैं वंचित

जहां उनकी हालत अभी स्थिर है. उस क्षेत्र में लंबे समय से नक्सलवाद के खात्मे के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. खुद के बचाव के लिए नक्सली अक्सर इस तरह से आईडी प्लांट करते रहते हैं. लेकिन हमारे जवानों के हौसले बुलंद हैं और हम इसी तरह से नक्सल वाद के खिलाफ अभियान चलाते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version