Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट, 6 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रांची

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट की चपेट में कोबरा के छह जवान घायल हो गये हैं. सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. वहीं, इस हादसे के बाद पुलिस-नक्सली मुठभेड़ शुरू हो गयी है.

By Samir Ranjan | January 11, 2023 4:35 PM

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम के टोटों स्थित रेंगड़ा गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कोबरा के छह जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. बताया गया कि रेंगड़ा गांव के तुंबाहाता के पास के जंगल में यह हादसा हुआ है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट कर क्षेत्र में लैंड माइंस बिछाया था. डीआईजी अजय लिंडा ने इस हादसे की पुष्टि की है.

IED विस्फोट में कोबरा के छह जवान घायल

पुलिस सूत्रों मुताबिक, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ 209 बटालियन को जानकारी मिली कि टोंटो के रेंगड़ा गांव के तुंबाहाता के पास के जंगल में नक्सलियों का जुटान है. जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल तुंबाहाता की ओर कूच कर गये. इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट कर लैंड माइंस बिछा रखा था. सुरक्षा बल जैसे ही जंगल की ओर जाने लगे वैसे ही IED विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में कोबरा के छह जवान आ गये.

विस्फोट के बाद पुलिस-नक्सली मुठभेड़

बताया गया कि IED विस्फोट के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू की. सुरक्षा बल भी मोर्चा संभाल लिया है. इस दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की भी खबर है. इधर, IED विस्फोट में सभी छह घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version