जेजेएमपी के दो लाख रुपये का इनामी उग्रवादी रघुनाथ सिंह ने किया आत्मसमर्पण, कई मामले हैं दर्ज
रघुनाथ सिंह लातेहार, छिपादोहर चंदवा व हेरहंज समेत अन्य थाना में कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था. पुलिस के साथ जेजेएमपी की हुई मुठभेड़ में भी वह शामिल रहा है.
लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो लाख रुपये का इनामी एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह खरवार उर्फ रघु ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के प्रभारी समादेष्टा अभिनव आनंद के समक्ष आत्मसमर्पण किया. एसपी व प्रभारी समादेष्टा समेंत एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने रघुनाथ सिंह को गुलदस्ता व शॉल भेंट कर उसे समाज के मुख्य धारा में जुड़ने की बधाई दी. उन्होने अन्य उग्रवादियों से भी सरकार की उग्रवादी आत्मसमपर्ण व पुर्नवास नीति का लाभ उठाने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने रघुनाथ सिंह को दो लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक भी सौंपा.
रघुनाथ पर दर्ज हैं 10 मामले
एसपी ने बताया कि रघुनाथ सिंह लातेहार, छिपादोहर चंदवा व हेरहंज समेत अन्य थाना में कई उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था. पुलिस के साथ जेजेएमपी की हुई मुठभेड़ में भी वह शामिल रहा है. जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के दस्ते में शामिल था और एरिया कमांडर का कार्य देखता था. उस पर विभिन्न थानों में कुल दस मामले दर्ज हैं. इनमें लातेहार थाना में पांच, छिपादोहर में दो, चंदवा, गारू व बालुमाथ थाना में एक-एक मामला शामिल है.