Jharkhand Naxal News, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड की लातेहार पुलिस को माओवादियों और टीपीसी के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों तथा टीपीसी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी के चार लाख 48 हजार 500 रूपये समेत अन्य सामान बरामद किये हैं. एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अभियान एएसपी विपुल पांडेय ने ये जानकारी दी.
लातेहार में गिरफ्तार भाकपा माओवादी सदस्यों में उपेंद्र यादव (मनिका पसांगन), निरंजन यादव (कढीमा दानापुर) एवं योगेंद्र यादव (रेहड़ा लातेहार) तथा टीपीसी का सक्रिय सदस्य अभिनंदन सिंह शामिल है. पिछले रविवार को एसपी कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अभियान एएसपी विपुल पांडेय ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर चौक के पास कुख्यात माओवादी छोटू खरवार के दस्ते के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने कार्रवाई की और भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार माओवादियों के पास से तीन लाख 48 हजार 500 रूपये लेवी की राशि, माओवादी पर्चा, एक मोटसाइकिल, छह मोबाइल फोन, सात एटीएम तथा सात पासबुक बरामद किया गया है. नक्सली उपेंद्र यादव पर मनिका थाना में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलएक्ट के तहत चार मामला दर्ज है, जबकि योगेंद्र यादव के खिलाफ लातेहार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है. लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) विपुल पांडेय के नेतृत्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का सक्रिय सदस्य अभिनन्दन सिंह को लातेहार थाना क्षेत्र के बतातखुर्द से गिरफ्तार किया गया.
एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि अभिनन्दन सिंह के पास से लेवी की राशि एक लाख रूपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. अभिनन्दन सिंह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का सक्रिय सदस्य है तथा लगातार लेवी को लेकर कई ठेकेदारों को धमकी दे रहा था. अभिनंदन सिंह के खिलाफ भी लातेहार थाना में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलएएक्ट के तहत मामला दर्ज है. छापामारी में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि रंजीत राम, सरज कुमार, जमील अंसारी, आशुतोष यादव, पवन कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक निर्मल बैग व सैट के सशस्त्र बल शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra