Jharkhand Naxal News : झारखंड के खूंटी से दो लाख का इनामी नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, पीएलएफआई के एरिया कमांडर सामुएल कंडुलना को पुलिस ने दबोचा
Jharkhand Naxal News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के महारौड़ा जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर सामुएल कंडुलना उर्फ चांगो उर्फ सामू चाचा को गिरफ्तार किया है. सामुएल पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसके पास से पुलिस ने एक सिंगल बैरल देसी पिस्तौल और .315 बोर की दो जिंदा गोली बरामद की है. एसपी आशुतोश शेखर ने आज मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.
Jharkhand Naxal News, Khunti News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के महारौड़ा जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर सामुएल कंडुलना उर्फ चांगो उर्फ सामू चाचा को गिरफ्तार किया है. सामुएल पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसके पास से पुलिस ने एक सिंगल बैरल देसी पिस्तौल और .315 बोर की दो जिंदा गोली बरामद की है. एसपी आशुतोश शेखर ने आज मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.
खूंटी के एसपी आशुतोश शेखर ने बताया कि महारौड़ा जंगल में 6-7 उग्रवादियों के जमा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर छापामारी करने पर जंगल से सामुएल कंडुलना को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सामुएल मूल रूप से बंदगावा थाना क्षेत्र के केड़के निवासी है. वह सिमडेगा के जलडेगा क्षेत्र में सक्रिय था. 18 मई 2020 को बानो थाना क्षेत्र के कनरवा में हुए मुठभेड़ में ये शामिल था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने पंडित नामक एक उग्रवादी को मार गिराया था, वहीं प्रवीण कंडुलना को गोली लगी थी. इस घटना में दस लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, वहीं कई बड़े हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया था.
खूंटी के एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के बाद सामुएल कंडुलना रनिया, तोरपा, बानो और कमडरा क्षेत्र में सक्रिय था. अलग-अलग स्थानों में छिपकर रह रहा था और अपना दस्ता तैयार करने में जुटा हुआ था. नक्सली सामुएल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. उसके खिलाफ बंदगांव, तोरपा, जलडेगा और बानो थाना में कुल 12 मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, आर्म्स एक्ट, उग्रवादी घटना सहित अन्य कांड शामिल हैं. गिरफ्तारी अभियान में अभियान एएसपी रमेश कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महती बोयपाई, अकबर अहमद खान, मनोज तिर्की और सशस्त्र बल शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra