6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: लातेहार के चंदवा में रेल कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सली हमला, दर्जनों वाहनों को फूंका

लातेहार के गुंजराई गांव में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. इस दौरान काम कर रहे दो इंजीनियर को बंधक बनाया. वहीं, साइट में खड़े दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद बंधक बनाये गये दोनों इंजीनियर को छोड़ दिया.

Jharkhand Naxal News: पतरातू से सोननगर तक बन रहे थर्ड रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन साइट पर लातेहार के  चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजराई गांव के नजदीक नक्सलियों ने मंगलवार (21 नवंबर, 2022) की शाम बड़ी घटना को अंजाम दिया है. उक्त निर्माण कार्य RBNL कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. कांट्रेक्टर TTEOPL के 188 नंबर ब्रिज (डगडगी पुल साइट) पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान यहां काम कर रहे दो कर्मियों को नक्सलियों द्वारा बंधक बनाने की सूचना मिली. साथ ही नक्सलियों ने दर्जनों वाहन एवं उपकरण को आग के हवाले कर दिया. नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. इस आगजनी में करीब 15 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.

एक माह पहले भी हुआ था हमला

मालूम हो कि नक्सलियों ने पिछले 21 अक्टूबर को थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य कर रही KEC के माल्हन कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने हमला किया था. इसमें तीन कर्मियों को गोली लगी थी. बता दें कि इन दिनों नक्सलियों का दबदबा लगातार क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है.    

Also Read: Jharkhand Naxal News: लातेहार के बेंदि जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

क्या है मामला

प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो नक्सलियों की संख्या 40 से 50 थी. साइट पर पहुंचते ही सभी कर्मियों को एक स्थान पर जमा होने का निर्देश दिया. स्पष्ट कहा कि कंपनी को हमने पूर्व में ही बात करने की बात कही थी. बात नहीं मानने पर उक्त कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद बारी-बारी से साइट पर खड़े सभी वाहन, उपकरण एवं बाइक में आग लगा दी. इस दौरान दो इंजीनियर को भी उन्होंने अपने साथ रखा था. बाद में उन्हें छोड़ दिया. लोगों की माने, तो एक पाइलिंग मशीन में भी नक्सलियों ने आग लगा दी है. उसका एक हिस्सा जलने के बाद अप रेलवे लाइन की ओर झुक गया है. इससे रेल यातायात भी प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी सूचना रेलवे को दी दी गई हैं. एहतियातन अप रेलवे लाइन पर रेल यातायात खबर लिखे जाने तक बंद करा दिया गया था. घटना में दो रिंग मशीन, जेसीबी, हाइड्रा, पोकलेन, विंच मशीन, ट्रैक्टर, तीन बाइक, डीजी जनरेटर समेत अन्य उपकरण में आग लगाई गई है. इस घटना में करीब 15 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें