Jharkhand Naxal News : चतरा में कोरोना का इलाज कराने पहुंचा नक्सली मनीष यादव गिरफ्तार, पुलिस ने अस्पताल से ऐसे दबोचा
Jharkhand Naxal News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले से पुलिस ने भाकपा माओवादी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया. वह कोरोना का इलाज कराने आया हुआ था. इसी दौरान चतरा के एसपी को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने तत्काल इस बाबत निर्देश दिया था. टीम ने सदर अस्पताल से नक्सली मनीष को गिरफ्तार कर लिया.
Jharkhand Naxal News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले से पुलिस ने भाकपा माओवादी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया. वह कोरोना का इलाज कराने आया हुआ था. इसी दौरान चतरा के एसपी को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने तत्काल इस बाबत निर्देश दिया था. टीम ने सदर अस्पताल से नक्सली मनीष को गिरफ्तार कर लिया.
माओवादी मनीष यादव को पुलिस ने शुक्रवार की शाम चतरा सदर अस्पताल से गिरफ्तार किया. वह कुंदा थाना के डुमरवार का रहने वाला है. वह सदर अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने पहुंचा था. इसकी गुप्त सूचना चतरा के एसपी को मिली थी. एसपी ने एसडीपीओ अविनाश कुमार व सदर थाना के एसआई शशि ठाकुर को माओवादी को पकड़ने का निर्देश दिया था. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
नक्सली की गिरफ्तारी के समय कुंदा थाना प्रभारी बंटी यादव दल बल के साथ पहुंचे. नक्सली मनीष यादव ने 13 नवंबर 2015 को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग लगाया गया था. मनीष पिछले छह वर्षों से पुलिस के डर से भागा फिर रहा था. गिरफ्तारी के दौरान कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra