16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के मंसूबों को पुलिस ने किया नाकाम, तीन केन बम बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र तेंदा गांव के समीप जंगल का है. पुलिस ने बम को बरामद करने के बाद में जंगल में ही नष्ट कर दिया था.

पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए केन बम को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिससे एक बड़ी घटना टल गई है. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र तेंदा गांव के समीप जंगल का है. पुलिस ने बम को बरामद करने के बाद में जंगल में ही नष्ट कर दिया था.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंदा गांव के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने तीन बम लगाया है. सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए पुलिस बिना देर किए रविवार सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन और कराईकेला थाना पुलिस सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंद्रा गांव के बीच नक्सलियों ने तीन केन बम लगाया गया था.

पुलिस ने सर्च अभियान में सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने बम बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया. जिससे एक बड़ी घटना होने से पहले टल गई. हालांकि इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया. घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों द्वारा बम लगाया गया था. समय रहते पुलिस उसे बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया है.

Also Read: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर दर्ज कराया मानहानि का केस, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें