खूंटी में नक्सलियों ने 1 ग्रामीण को गोली मारकर फरार, इनामी नक्सली संतोष समेत अन्य लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
खूंटी के तोरपा में चार पीएलएफआइ उग्रवादियों ने 1 ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गए. मामले पर 2 लाख के नक्सली संतोष पर समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Jharkhand News, Khunti News खूंटी : तपकारा थाना क्षेत्र के डेरांग गांव में शनिवार की शाम करीब सात बजे गोपाल गुड़िया (45 वर्ष) की चार पीएलएफआइ उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोपाल डेरांग गांव का ही रहनेवाला था. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस सिलसिले में पीएलएफआइ उग्रवादी संतोष कंडुलना सहित अन्य के विरुद्ध तपकारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संतोष की पुलिस को कई अन्य मामलों में तलाश है. वह दो लाख का इनामी उग्रवादी है. पुलिस उसकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, गोपाल अन्य ग्रामीणों के साथ अपने घर के पास आग ताप रहा था. इसी बीच हथियार से लैस उग्रवादी मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे तथा गोपाल गुड़िया की गोली मारकर हत्या करने के बाद भाग निकले. घटना से पहले उग्रवादियों ने गोपाल से कहा कि उसके कारण ही संतोष कंडुलना का भाई मिलु कंडुलना पकड़ा गया है.
सूचना पाकर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और तपकारा के सबइंस्पेक्टर अरबिंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में कर थाना ले आये. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है.
Posted By : Sameer Oraon