Jharkhand Naxal News: चतरा के कुंदा में नक्सलियों ने लंबे समय बाद एक बार फिर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. नक्सलियों ने गारो गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो JCB को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.
क्या है मामला
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत पिंजनी से गारो गांव तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. बताया गया कि जेसीबी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी से फ्लैक भरने का कार्य चल रहा था. इस दौरान नक्सली मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम देने से पहले गारो गांव को अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद सड़क निर्माण में लगे जेसीबी के पास जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए जेसीबी में आग लगा दिया. साथ ही बिना आदेश के कार्य शुरू नहीं करने की चेतावनी भी दिया.
Also Read: Jharkhand News: बालू तस्करों ने खोद डाली हजारीबाग के सोनपुरा पुल की नींव, कभी भी हो सकता है धराशायी
लोगों में दहशत
ठेकेदार उमाशंकर सिंह और चंदू यादव इस सड़क निर्माण कार्य को कर रहा है. नक्सलियों की इस घटना से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य को लेकर ठेकेदारों की बेचैनी बढ़ गयी है. इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत है. नक्सलियों की उपस्थिति ने अन्य कार्य में लगे लोग भी सहम गये हैं.
रिपोर्ट : दीनबंधु/ धर्मेंद्र, चतरा.