Jharkhand News: करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य को नक्सलियों ने कराया बंद, जानें वजह
इस काम को संवेदक मेसर्स रजनी ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है. कार्य का शुभारंभ 22 जुलाई 2022 को हुआ था. काम लगभग चार महीने तक लगातार चला. नक्सलियों ने एक सप्ताह पहले सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया.
Jharkhand News: पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र जोम्बोरो में करोड़ों रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य को नक्सिलयों ने गुरुवार को बंद करा दिया. नक्सलियों के भय से एक सप्ताह से काम बंद है. सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली मशीनों और गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर व कुचाई प्रखंड को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीबन पांच करोड़ रुपये की लागत से लुदुबेड़ा से चितपिल भाया कोमाय जोम्बोरो तक 5.2 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
इस काम को संवेदक मेसर्स रजनी ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है. कार्य का शुभारंभ 22 जुलाई 2022 को हुआ था. काम लगभग चार महीने तक लगातार चला. नक्सलियों ने एक सप्ताह पहले सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. इस चार माह में संवेदक द्वारा सिर्फ पुरानी सड़क को खोदकर मिट्टी बिछाने का कार्य किया गया है. इस बीच नक्सलियों ने काम को बंद करा दिया. सड़क का निर्माण कार्य 30 मार्च 2023 तक पूर्ण करना है.
साथ ही अगले 5 वर्षों तक संवेदक द्वारा निर्माणाधीन सड़क की देखरेख भी करनी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता नहीं होने तथा घटिया सामग्री के उपयोग के कारण ही नक्सलियों ने काम को बंद करा दिया है, या फिर लेवी के कारण बंद किया गया है. इसकी सही जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने घटना की पुष्टि नहीं की है.
सड़क निर्माण में अनियमितता
जोंबरो में सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण संबंधित विभाग के पदाधिकारी बहुत कम निरीक्षण करने पहुंचते हैं. इसका भरपूर लाभ उठाते हुए संवेदक द्वारा पुरानी सड़क को खोदकर उससे निकला डेड पत्थर एवं नदी में खनन कर वहां से पत्थर निकालकर सड़क पर बिछाया जा रहा है. इतना ही नहीं सड़क निर्माण में पहाड़ की मिट्टी काटकर और पहाड़ के पत्थर को तोड़कर उपयोग किया जा रहा है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता शून्य के बराबर है.
सड़क निर्माण कार्य जारी है. मिट्टी बिछाने का काम पूरा हो चुका है. बस मटीरियल डालना बाकी है. इसके लिए एक सप्ताह से काम को बंद रखा गया है. मटीरियल आते ही कार्य शुरू किया जाएगा.
आशीष कुमार, संवेदक