Jharkhand Naxal News : झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से नक्सलियों का होगा सफाया, इस प्लान के तहत नक्सलियों पर होगी कार्रवाई
निर्णय लिया गया कि बॉर्डर एरिया में संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों पर नकेल कसी जायेगी. इसके साथ ही झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जंगली इलाके में शराब के अवैध कारोबार, अफीम की खेती, अवैध कोयला कारोबार सहित अन्य अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जायेगा और सूचना का आदान-प्रदान किया जायेगा.
Jharkhand News, Giridih News, Latest Naxal News In Jharkhand तिसरी : झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से नक्सलियों का सफाया करने के लिए बुधवार को तिसरी के एसएसबी कैंप में दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें बिहार के जमुई और नवादा जिलों में सक्रिय नक्सलियों और उनके आर्थिक स्रोत पर लगाम लगाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों ने नक्सल पर रोक लगाने के लिए अपना विचार रखा.
निर्णय लिया गया कि बॉर्डर एरिया में संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों पर नकेल कसी जायेगी. इसके साथ ही झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जंगली इलाके में शराब के अवैध कारोबार, अफीम की खेती, अवैध कोयला कारोबार सहित अन्य अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जायेगा और सूचना का आदान-प्रदान किया जायेगा.
बैठक में ये थे मौजूद
गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बताया कि उग्रवाद से न सिर्फ गिरिडीह, बल्कि जमुई जिला भी प्रभावित है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बैठक में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल, सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट भारत भूषण जगमुला,
एएसपी अभियान गिरिडीह गुलशन तिर्की, सेकेंड कमांडेंट विनायक राय, एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी सह खैरा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसडीपीओ संतोष मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, तिसरी थाना प्रभारी पिकू प्रसाद, गावां थाना प्रभारी ध्रुवनारायण सिंह, लोकाई नयनपुर के थाना प्रभारी पप्पू यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Posted By : Sameer Oraon