14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : सोनुआ में नक्सल पोस्टरबाजी से ग्रामीणों में दहशत

नक्सलियों ने एक बार फिर पोस्टरबाजी कर ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है. इस बार पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ में पोस्टरबाजी की गई है. इन पोस्टरों में पुलिस विरोधी कई बातें लिखी हैं. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, सारे पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए गए.

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर नक्सली पोस्टर मिले हैं. भाकपा माओवादियों ने रविवार की देर रात बैनर और पोस्टरबाजी की है. नक्सल पोस्टरबाजी की चर्चा पूरे इलाके में है. दूसरी ओर घटना से ग्रामीणों में दहशह है. जानकारी के अनुसार माओवादियों ने रविवार की देर रात सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा की ओर कई जगह बैनर और पोस्टरबाजी लगाए. बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया हैं. इसके साथ ही नक्सलियों ने कहा कि जब तक कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ का एफओबी कैंप रहेगा, तब तक माओवादी के बुबी ट्रैप भी रहेंगे. नक्सल पोस्टर में लिखा है कि पीएलजीए (PLGA) में बड़ी संख्या में युवक और युवती की भर्ती करने, जनाधार को बढ़ाने, पार्टी पीएलजीए एवं क्रांतिकारी जन कमेटी का निर्माण व मजबूत करने और पुलिस-प्रशासन विरोधी कई बाते लिखी गई हैं. इधर, पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर व बैनर जब्त कर अपने साथ ले गई.

बता दें कि नक्सलियों का पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी यानी पीएलजीए की वर्षगांठ शुरू हो चुकी है. नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं. इसी के तहत राज्य के अलग-अलग जगहों से लगातार पोस्टरबाजी की खबरें आ रही हैं. इससे पहले बोकारो जिले के ऊपरघाट में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी की थी. कुछ दिन पहले गिरिडीह में भी ऐसी घटना हुई थी. गिरिडीह जिले के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करके दहशत फैला दी. मालूम हो कि नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. इससे तीन सप्ताह पहले ही नक्सलियों ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है.

Also Read: झारखंड: ऊपरघाट के कई इलाकों में भाकपा माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, ग्रामीणों में दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें