Jharkhand Naxal News (चंदन कुमार, खूंटी) : झारखंड के खूंटी जिला पुलिस ने नक्सली संगठन PLFI के एक सदस्य सकराजीत गोप उर्फ गुरु को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से PLFI का पर्चा, चंदा रसीद, 5 गोली, मोबाइल और एक बाइक को जब्त किया है.
इस मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सोमवार की रात हुटार की ओर से बाइक में कुछ उग्रवादियों के आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के चंदापारा और तुमना के बीच सघन वाहन चेकिंग तेज की.
हुटार की ओर से एक बाइक में सवार होकर आ रहे तीन लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर बकसपुर ऊपर टोली निवासी सकराजीत गोप उर्फ गुरु को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कर्रा थाना में कांड दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार किये गये उग्रवादी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कर्रा, खूंटी, धु्रवा और गुदड़ी थाना में कुल सात मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, उग्रवादी धारा सहित अन्य मामले शामिल है. गिरफ्तारी अभियान में कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पुअनि मनीष कुमार, लोधमा पिकेट के लक्ष्मण उरांव और सशस्त्र बल शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.