Loading election data...

Jharkhand Naxal News : कौन है 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा, जिसके दस्ता के दो सदस्य मुठभेड़ में हुए ढेर

Jharkhand Naxal News : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते के दो नक्सली (एक महिला) मारे गये. बारुदा व सारुबेड़ा के बीच कोइया जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 8:30 AM
an image

Jharkhand Naxal News : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह 4:30 बजे नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते के दो नक्सली (एक महिला) मारे गये. बारुदा व सारुबेड़ा के बीच कोइया जंगल में एक घंटा तक दोनों तरफ से 250 राउंड गोलियां और 8-10 राउंड यूबीजीएल फायरिंग हुई. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. इसकी पुष्टि कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अजय लिंडा ने की है.

एक सप्ताह से क्षेत्र में अभियान चला रहे थे जवान

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस बीते एक सप्ताह से ट्राई जंक्शन क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी क्रम में पुलिस व कोबरा बटालियन के जवानों को सूचना मिली कि कोइया जंगल में नक्सली छिपे हैं. जवानों ने एक करोड़ के इनामी भाकपा माओवादियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ रमेश के दस्ते को घेरना शुरू किया.

Also Read: Jharkhand News: राइफल लेकर खड़ा नक्सली काली और खाना बनाने के लिए लकड़ी काट रही रीला पुलिस मुठभेड़ में ढेर

दो साथियों को गोली लगते ही घने जंगल में भागे नक्सली

शुक्रवार की सुबह नक्सलियों ने खुद को घिरते देख फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने फायरिंग की. इसमें दो नक्सली मारे गये. सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो साथियों को ढेर होता देख नक्सली फायरिंग करते हुए घने जंगल में भाग गये. मुठभेड़ के बाद जिला बल व कोबरा बटालियन के जवानों से सर्च ऑपरेशन चलाया.

35-40 सदस्यीय दस्ता में 15-25 लाख के इनामी नक्सली शामिल

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा के साथ कई और इनामी शामिल हैं. अनल दा नक्सलियों का रणनीतिकार भी है. वह अपने दस्ता के साथ कोल्हान, पोड़ाहाट, झरझरा, सरायकेला व खूंटी सीमा क्षेत्र सहित बुंडू-चांडिल इलाके में सक्रिय है. 35-40 सदस्यों के दस्ते में 15 लाख से 25 लाख तक के इनामी नक्सली शामिल हैं.

कौन है अनल दा

अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ रमेश गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के झरहाबाले गांव का रहने वाला है. वह भाकपा माओवादी की केंद्रीय कमेटी का सदस्य है. वह माओवादियों के रणनीतिकार माने जाते हैं. उसके पिता टोटो मरांडी उर्फ तारू मांझी है.

सरायकेला के एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा

सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद प्रकाश ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया. घटना स्थल कोइया जंगल तीन जिलों (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व खूंटी) का सीमावर्ती क्षेत्र है. पूरा क्षेत्र पहाड़ों से घिरा है. पुलिस को पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोकलो क्षेत्र से होते हुए जाना पड़ा. सुरक्षा बल बाइक से जंगल की ओर रवाना हुए. घटना के बाद जगह-जगह पुलिस के जवानों ने राहगीरों की जांच की. टोकलो, झरझरा आदि स्थानों पर सर्च अभियान चलाया. 209 कोबरा बटालियन खूंटी, सीआरपीएफ 157 बटालियन आदित्यपुर, 197 बटालियन चाईबासा, 174 बटालियन चाईबासा, 60 बटालियन चक्रधरपुर और जिला पुलिस. पोड़ाहाट के एएसपी कपिल चौधरी, सरायकेला-खरसावां के डीएसपी हरविंदर सिंह, ग्रामीण इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार.

सरायकेला-खरसावां के एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि शुक्रवार अहले सुबह कुचाई के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इसके बाद चले सर्च ऑपरेशन में दो नक्सलियों के शव मिले हैं. वहीं हथियार व अन्य सामान बरामद हुए हैं. क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version