Jharkhand Naxal News : पश्चिमी सिंहभूम में 24 घंटे के अंदर दूसरी मुठभेड़, भाग निकले नक्सली, नक्सलियों के बारे में ऐसे मिली थी गुप्त जानकारी

पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. बाद में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर नक्सली पीछे हट गये और रोलाहातु की ओर भाग निकले. मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ से पूर्व सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को हिरासत में लिया है. उक्त चिकित्सक से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2021 9:45 AM

jharkhand naxal news update in hindi, naxalite encounter in jharkhand पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र में झरझरा जंगल से घिरी लांजी पहाड़ी में सोमवार को दूसरे दिन भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. 24 घंटे में महराज प्रमाणिक दस्ते के साथ मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है. पहाड़ी व घने जंगल के बीच इस इलाके में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो करीब एक घंटे तक चली.

पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. बाद में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर नक्सली पीछे हट गये और रोलाहातु की ओर भाग निकले. मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ से पूर्व सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को हिरासत में लिया है. उक्त चिकित्सक से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पश्चिमी सिंहभूम में 24 घंटे के अंदर नक्सली से दूसरी मुठभेड़ होने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

छिपकर इलाज करा रहा था नक्सली :

जानकारी के मुताबिक, रविवार की मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से खून के धब्बे मिले थे. लिहाजा, पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में एक चिकित्सक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. पुलिस को आशंका है कि रविवार की मुठभेड़ में एक नक्सली को भी गोली लगी थी, जिसका इलाज किया जा रहा था. जिस जगह पर सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, वह अत्यंत दुरूह क्षेत्र है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं है. ऐसे में लोगों को पगडंडियों पर चलकर गांव तक पहुंचना पड़ता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version