Jharkhand Naxal News : चतरा में TSPC के सबजोनल कमांडर पुलिस से लूटे हथियार के साथ गिरफ्तार, कई असलहे भी बरामद
Jharkhand Naxal News (चतरा) : झारखंड के चतरा जिला की पुलिस ने TSPC के सब जोनल कमांडर किशुन गंझू उर्फ समीर को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक इंसास राइफल, 10 राउंड गोली समेत एक इंसास का मैगजीन बरामद किया गया. इस बात की जानकारी एसपी ऋषव कुमार झा ने पत्रकारों को दी.
Jharkhand Naxal News (दीनबंधू, चतरा) : झारखंड के चतरा जिला की पुलिस ने TSPC के सब जोनल कमांडर किशुन गंझू उर्फ समीर को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक इंसास राइफल, 10 राउंड गोली समेत एक इंसास का मैगजीन बरामद किया गया. इस बात की जानकारी एसपी ऋषव कुमार झा ने पत्रकारों को दी.
एसपी ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पारटांड के जंगल की ओर TSPC कमांडर किशुन उर्फ समीर आया हुआ है. उसके पास भारी मात्रा में हथियार व गोली रखे हुए है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया. टीम पारटांड जंगल पहुंचकर किशुन उर्फ समीर को धर दबोचा. उसके पास पुलिस से लूटी गयी इंसास राइफल मिला.
एसपी ने बताया कि किशुन पारटांड निवासी रामसहाय गंझु का पुत्र है. वह काफी दिनों से TSPC में सक्रिय था. किशुन की गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया गया. किशुन के खिलाफ लावालौंग, पिपरवार, टंडवा, पतरातु में 6 मामले दर्ज है. जिसमें NDPS, आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में शामिल है.
Posted By : Samir Ranjan.