20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : झारखंड से नक्सली संगठन TSPC का जोनल कमांडर आदेश गंझू अरेस्ट, ग्रेनेड-पिस्टल बरामद

Jharkhand Naxal News: लातेहार एसपी ने बताया कि जेएमएम के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या के बाद एसआईटी व एटीएस की टीम लगातार इस क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में यह सफलता पुलिस को प्राप्त हुई है.

Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सली संगठन टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर आदेश गंझू को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर ग्रेनेड, काफी संख्या में गोलियां, 30 बम, एक देसी बंदूक, 8 वाकी टॉकी समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं. लातेहार जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के सीरम जंगल की दामोदर नदी के किनारे टीएसपीसी का दुर्दांत उग्रवादी आदेश गंझू उर्फ मंगरा (पाहनटोली, पीपरवार, चतरा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ये जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने न्यू पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी.

नक्सली संगठन के पास से ग्रेनेड बरामद

लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, आठ हजार कारतूस, 40 एमएम का 30 एचई ग्रेनेड, दो राउटर, तीन मोटरसाइकिल व आठ वॉकी-टॉकी समेत काफी संख्या में खोखा व अन्य सामग्री बरामद की गयी है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 40 एमएम का एचई ग्रेनेड को राज्य में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन के पास से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड काफी खतरनाक है. इसके प्रयोग से पुलिस को काफी नुकसान पहुंचाया जा सकता था. ग्रेनेड टीएसपीसी उग्रवादियों के पास कहां से व कैसे पहुंची, इसकी जांच एसआईटी द्वारा करायी जा रही है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में नकली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 80 हजार रुपये लगाया जुर्माना

छापामारी अभियान में मिली सफलता

एसपी ने बताया कि जेएमएम के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या के बाद एसआईटी व एटीएस की टीम लगातार इस क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में यह सफलता पुलिस को प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि आदेश गंझू लातेहार के अलावा चतरा व रांची जिला में संगठन के कार्यों को अंजाम देता था. इन क्षेत्रों के कोयला व्यवसायियों व अन्य संवेदकों को लेवी के लिए धमकियां देता था. दिलशेर की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू के अलावा सनोज उरांव, आशेश्वर गंझू व विजय गंझू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल दिया है. छापामारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुअनि प्रशांत प्रसाद, मुकेश चौधरी, नीतिश कुमार व कुबेर साव समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमाडेंट वीपी त्रिपाठी व सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमाडेंट ऋषिराज सहाय समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: बोकारो के बांधडीह मध्य विद्यालय में वज्रपात से लगभग 20 बच्चे घायल

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें