झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली कैंप किया ध्वस्त, विस्फोटक सामग्री बरामद
23 नवंबर को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि चिरियाबेड़ा गांव के आसपास नक्सलियों ने विस्फोटक व गुरिल्ला युद्ध में उपयोग होने वाली सामग्रियों को इकट्ठा किया है
Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिरियाबेड़ा गांव के पास नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया. वहीं मौके से बम बनाने की सामग्री, बंदूक, नक्सली साहित्य आदि बरामद किया है. इसकी पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने की.
गुरिल्ला युद्ध को नक्सलियों ने जमा किया था विस्फोटक :
उन्होंने बताया कि बीते 23 नवंबर को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि चिरियाबेड़ा गांव के आसपास नक्सलियों ने विस्फोटक व गुरिल्ला युद्ध में उपयोग होने वाली सामग्रियों को इकट्ठा किया है. इसके बाद जिला बल, जगुआर, कोबरा की 209 बटालियन, सीआरपीएफ के 60 व 197 बटालियन का संयुक्त अभियान शुरू किया गया.
गांव में तलाशी शुरू करते ही कैंप छोड़ भागे नक्सली : सुरक्षा बलों ने गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. इसकी खबर मिलने पर नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले. इसके बाद जवानों ने अस्थायी कैंप ध्वस्त कर दिया. वहीं जमीन के नीचे छिपाकर रखे विस्फोटक व अन्य सामान बरामद कर लिया. अभियान में शामिल बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को मौके पर नष्ट कर दिया.
माओवादी सब जोनल कमांडर का घर कुर्क
कान्हाचट्टी(चतरा). पुलिस ने पांच लाख के इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर सहदेव यादव के राजपुर थाना क्षेत्र में सिकिद गांव स्थित घर को ढाह दिया. न्यायालय के निर्देश पुलिस ने घर की कुर्की करते हुए घरेलू सामान जब्त किये. इसके बाद उस पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया.
सहदेव यादव के खिलाफ राजपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 90/15 के तहत उक्त कार्रवाई की गयी. थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए सहदेव के घर पर इश्तेहार चस्पां किया गया.लेकिन, उसने आत्मसमर्पण नहीं किया. इसके बाद एसपी राकेश रंजन ने कार्रवाई के लिए विशेष टीम बनायी थी.