Jharkhand News: नक्सली संगठन JJMP के चार समर्थक लातेहार में गिरफ्तार, पप्पू लोहरा समेत 17 पर नामजद FIR
लातेहार के केदली जंगल में पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने नक्सली संगठन JJMP के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुठभेड़ में शामिल जेजेएमपी के सुप्रिमो समेत 17 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Jharkhand Naxalites News: लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित पेशरार पंचायत के केदली जंगल में रविवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन JJMP के साथ हुए मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने जेजेएमपी के चार समर्थक को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुठभेड़ में शामिल जेजेएमपी के सुप्रिमो समेत 17 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चारों माओवादी समर्थक को भेजा गया जेल
सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि चारों समर्थक मुठभेड़ स्थल के पास उग्रवादी संगठन को मदद कर रहे थे. गिरफ्तार समर्थकों में गुमानी लोहरा और संजय गुप्ता (दोनों बतातखुर्द), आमून उरांव (सकवार) और सुनील उरांव (अबांपावा) शामिल है. गिरफ्तार चारों माओवादी समर्थकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 17 के खिलाफ नामजद FIR
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, लवलेश गंझू, सुशील उरांव, गणेश लोहरा, मुकेश राम, बब्लू राम, शिवराज सिंह, शिव सिंह, जितेंद्र सिंह, मिथुन लोहरा, खुर्शीद मिंया, कमलेश नायक, रामदेव लोहरा, रघुनाथ सिंह, रविराम, शिवनाथ लोहरा, सुदेश गंझू, सकेंद्र उरांव व मनोज राम शामिल है. उन्होंने बताया कि कांड संख्या 234/22 भादवि की धारा 147, 148,149,353, 307, 120 बी के अलावा 25 1 ए, 25 1 एए, 26 (2), 27, 35 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
मालूम हो कि रविवार को लातेहार के केदली जंगल में पुलिस और माओवादी संगठन जेजेएमपी के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख माआेवादी जंगल छोड़ भाग खड़े हुए थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक राइफल सहित 400 से अधिक गोली बरामद किया गया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान तेज कर दी थी. इसी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने JJMP के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया, वहीं JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 17 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है.
रिपोर्ट : बद्री प्रसाद, लातेहार.