Jharkhand News 17 May 2020 : सितंबर के अंत तक आयोजित होगी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, पढ़ें झारखंड की Top 5 खबरें
लॉकडाउन के कारण जो परीक्षा और कॉपी जांच अब तक नहीं हो पायी है, उसे जल्द शुरू करने की तैयारी है. सितंबर के अंत तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है. वहीं गढ़वा के कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव में सोन नदी में डूबकर सात युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक डुमरसोता गांव के मिश्रा टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, गांव के नौ युवक शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सोन नदी में नहाने गये थे. और झारखंड में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एक इटकी रांची का है और दूसरा गढ़वा का. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 217 हो गयी है. आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
लॉकडाउन के कारण जो परीक्षा और कॉपी जांच अब तक नहीं हो पायी है, उसे जल्द शुरू करने की तैयारी है. सितंबर के अंत तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है. वहीं गढ़वा के कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव में सोन नदी में डूबकर सात युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक डुमरसोता गांव के मिश्रा टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, गांव के नौ युवक शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सोन नदी में नहाने गये थे. और झारखंड में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एक इटकी रांची का है और दूसरा गढ़वा का. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 217 हो गयी है. आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
लॉकडाउन के कारण जो परीक्षा और कॉपी जांच अब तक नहीं हो पायी है, उसे जल्द शुरू करने की तैयारी है. सितंबर के अंत तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) हो जायेगी. इसकी प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो सकती है.
Also Read: राज्य में सितंबर में होगी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा
गढ़वा के कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव में सोन नदी में डूबकर सात युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक डुमरसोता गांव के मिश्रा टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, गांव के नौ युवक शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सोन नदी में नहाने गये थे.
Also Read: गढ़वा : नदी में नहाने गये युवकों में एक डूबा, उसे बचाने में छह डूबे
झारखंड में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एक इटकी रांची का है और दूसरा गढ़वा का. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 217 हो गयी है. आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
Also Read: राज्य में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 217
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन मजदूरों की दशा देख आदेश दिया है कि कोई मजदूर या अन्य पैदल जाता दिखे, तो उसे वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाये. शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
Also Read: पैदल जाते मजदूरों को वाहनों से उनके घर तक पहुंचायें : हेमंत
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को एकेडमिक लॉस से बचाने की खातिर विद्यार्थियों को सशर्त सेमेस्टर वाइज प्रोन्नति मिलेगी. लेकिन, अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा अनिवार्य होगी.
Also Read: कॉलेजों में सेमेस्टर वाइज परीक्षा नहीं, विद्यार्थियों को मिलेगी सशर्त प्रोन्नति