Jharkhand News : नक्सली संगठन TSPC के रिजनल मेंबर आक्रमण गंझू के दो साथी अरेस्ट, 13 वॉकी टॉकी जब्त

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरूवआ गांव निवासी जेठू गंझू का पुत्र विष्णु गंझू व लावालौंग थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी जोका गंझू का पुत्र पिंटू कुमार गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 13 वॉकी टॉकी, एक मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 12:53 PM

Jharkhand News, चतरा न्यूज (रवि) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ आज रविवार को झारखंड की चतरा पुलिस को सफलता मिली है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीएसपीसी के रिजनल मेंबर आक्रमण गंझू के दो साथियों को 13 वॉकी टॉकी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

चतरा के एसपी राकेश रंजन ने जानकारी दी है कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नक्सली संगठन टीएसपीसी के रिजनल मेंबर आक्रमण गंझू के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से वॉकी टॉकी भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के राजगुरूवआ गांव निवासी जेठू गंझू का पुत्र विष्णु गंझू व लावालौंग थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी जोका गंझू का पुत्र पिंटू कुमार गंझू शामिल है. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों के पास से पुलिस ने 13 वॉकी टॉकी, एक मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.

Also Read: JJMP के गुमला सुप्रीमो सुकर उरांव को उसके ही साथियों ने गोलियों से भून डाला, हथियार व लेवी के पैसे लेकर भागे

एसपी ने बताया कि सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी अशोक रविदास के नेतृत्व में छापामारी की गयी थी और लावालोंग थाना क्षेत्र के जोजवारी के पास से संदेह के आधार पर विष्णु गंझू को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने छह वॉकी टॉकी सेट बरामद किया. पूछताछ के बाद इसकी निशानदेही पर टीम के एक अन्य सक्रिय सदस्य पिंटू गंझू को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने 7 वॉकी टॉकी बरामद किया.

Also Read: झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश की अनदेखी, गरीब परिवार दिल्ली से खुद लाया बिटिया का शव, हत्या की आशंका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version