Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग से ब्राउन शुगर व प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ 2 कारोबारी अरेस्ट
Jharkhand News: कनहरी हिल प्रयास गली दीपूगढ़ा के ओमप्रकाश सिंह उर्फ सन्नी सिंह और मरियम टोली के जयनाथ हर्ष को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि दोनों कारोबारी अमीर युवकों को अपना शिकार बनाते थे. दोनों आरोपियों के पास 8.23 ग्राम ब्राउन शुगर और 100 शीशी प्रतिबंधित सीरप जब्त की गयी है.
Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग शहरी क्षेत्र से ब्राउन शुगर व प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्श के साथ सोमवार को कोर्रा पुलिस ने नशा के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये कारोबारियों में कनहरी हिल प्रयास गली दीपूगढ़ा के ओमप्रकाश सिंह उर्फ सन्नी सिंह और मरियम टोली के जयनाथ हर्ष शामिल हैं. बताया जाता है कि दोनों कारोबारी अमीर युवकों को अपना शिकार बनाते थे. दोनों आरोपियों के पास 8.23 ग्राम ब्राउन शुगर और 100 शीशी प्रतिबंधित सीरप जब्त की गयी है. इस कारोबार में इस्तेमाल की गयी एक टाटा इंडिगो कार व दो मोबाइल भी जब्त किया गया है.
चतरा गिद्धौर से ब्राउन शुगर का हुआ उठाव
पकड़े गये दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि तीन वर्षों से चतरा जिले के गिद्धौर से ब्राउन शुगर खरीदकर हजारीबाग में बेचते थे. गिद्धौर से ब्राउन शुगर लाकर पेलावल मुहल्ला में स्टॉक करते थे. वहां से युवकों व छात्रों को बेचा करते थे. दोनों आरोपी इस कारोबार को तीन वर्षों से कर रहे थे.
Also Read: Jharkhand News: डायन-बिसाही में हत्या का खुलासा, रिम्स की नर्स समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
500-1000 रुपये पुड़िया ब्राउन शुगर बेचते थे
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर की एक पुड़िया को 500 -1000 रुपये में बेचते थे, जबकि प्रतिबंधित सीरप के 100 एमएल की शीशी 500 रुपये में बेचा करते थे. दोनों कारोबारी अमीर युवकों को अपना शिकार बनाते थे. अमीर युवक ब्राउन शुगर लेने के एवज में अधिक रुपये दिया करते थे. आरोपियों ने खुलासा किया कि सदर, मुफस्सिल, लौहसिंघना, बड़ाबाजार व कोर्रा थाना क्षेत्र के युवकों को ग्राहक बनाकर ब्राउन शुगर व प्रतिबंधित सीरप बेचते थे.
पकड़ा गया एक आरोपी डीएफओ का पुत्र
ब्राउन शुगर व प्रतिबंधित सीरप मामले में पकड़े गये कारोबारियों में एक आरोपी डीएफओ का पुत्र है. हालांकि इस पुत्र से डीएफओ व इनके परिवार के लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने घर से 50 हजार रुपये लिया था. दूसरा आरोपी किसान का पुत्र है. वह दीपूगढा मरियम टोली मुहल्ला स्थित अपने चाचा के घर रहता था. वह कटकमसांडी के साहपुर गांव का स्थायी निवासी है.
Also Read: Train News:झारखंड में टला बड़ा हादसा, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयला लदी मालगाड़ी
ब्राउन शुगर व प्रतिबंधित सीरप की मिली थी सूचना
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे को सूचना मिली थी कि लाल रंग की इंडिगो कार से ब्राउन शुगर व प्रतिबंधित सीरप लेकर आरोपी दीपू गढ़ा की ओर जा रहा है. एसपी ने एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने किया. कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, एसआई सुदीप पांडेय समेत शस्त्र पुलिस ने दीपूगढ़ा मरियम टोला के पास कार को जब्त किया. कार की तलाशी में एक कार्टून प्रतिबंधित सीरप और ब्राउन शुगर बरामद किया गया.
रिपोर्ट: शंकर प्रसाद