Loading election data...

Jharkhand News:झारखंड के 2 छात्रों की नदी में डूबने से मौत, ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा देने गये थे बंगाल

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले व पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले से पांच छात्र अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा और कोलकाता पहुंचे थे. परीक्षा देकर ये सभी रामकृष्णपुर घाट पहुंचे और नदी में नहाने उतरे. इसी दौरान हादसा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2022 2:21 PM

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला से ज्वाइंट एंट्रेंस की परीक्षा देने पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचे दो छात्रों‍ की मौत नदी में डूबने से हो गयी. घटना शनिवार शाम हावड़ा थाना अंतर्गत रामकृष्पुर घाट पर हुई है. दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों‍ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत छात्रों के नाम आदित्य कुमार (18 वर्ष) और सोनू महतो (19 वर्ष) है.

नदी में नहाने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले व पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले से पांच छात्र अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा और कोलकाता पहुंचे थे. परीक्षा देकर ये सभी रामकृष्णपुर घाट पहुंचे. बताया जा रहा है कि तीन छात्र नहाने के लिए नदी में एक साथ उतरे थे. नहाने के दौरान अचानक ज्वार आने से दो छात्र पानी में बह गये.

Also Read: नतिनी को बचाने में गोली लगने से घायल महिला की मौत, बंदूक की नोंक पर नाबालिग को अगवा करने के आरोपी फरार

जांच में जुटी पुलिस

दोनों छात्रों को डूबते देखकर नदी में नहा रहे लोगों ने एक छात्र को बचा लिया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लापता दूसरे छात्र को खोजने के लिए रिवर ट्रैफिक पुलिस पहुंची. गोताखोर को भी नदी में उतारा गया. करीब एक घंटे बाद दूसरे छात्र का शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Jharkhand Crime News: तिलकोत्सव में मीट मांगने पर लड़की पक्ष के लोगों की पिटाई, टूटी शादी, एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट : बंटी

Next Article

Exit mobile version