गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के मोतिया ओपी क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से एक की मौत हो गयी. मृतक का नाम हीरालाल तांती (35 वर्ष) पिता सुरेश तांती है. घटना अर्घ्य देने के बाद हुई है. हालांकि शव को दूसरे दिन तालाब से निकाला जा सका. डूबने की घटना के बाद परिजनों को जानकारी कहीं से मिली कि तालाब में किसी को तड़पते हुए देखा गया है. इसके बाद परिजन तत्पर हुए व तालाब से शव निकाले जाने का प्रयास किया जाने लगा. शव गहरे पानी में बैठ गया था. घटना के तुरंत बाद देर शाम भी हो गया. इसके कारण तालाब से गांव के तैराक बाहर आ गये. तालाब ज्यादा गड्ढ़ा था. इसलिये ग्रामीणो द्वारा पुलिस से एनडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की जा रही थी. हालांकि दूसरे दिन सोमवार को मृतक का शव तालाब से जुगाड़ तंत्र से बाहर निकाला गया. जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन टीम के पहुंचने के पहले ही शव को बाहर निकाल लिया गया. शव निकाले जाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाया जा सका. जानकारी के अनुसार मृतक एक तैराक भी था. मृतक तालाब में तैरकर पार करने का प्रयास कर रहा था. इसके साथ एक दूसरा तैराक तालाब पार कर गया. लेकिन वह तालाब में बीचोबीच फंस गया तथा डूब गया. मोतिया ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
राजमहल थाना क्षेत्र के शोभापुर छठ घाट से एक 8 वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना पर परिजन व ग्रामीणों ने खोजबीन की नहीं मिलने पर गंगा में डूबने की आशंका पर अंचल प्रशासन को इसकी सूचना दी. हल्का कर्मचारी हैदर अली के गोताखोर के माध्यम से खोजबीन की गयी. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से आए राजन मंडल का 8 वर्षीय पुत्र विचित्र उर्फ छोटू मंडल लापता है. गोताखोर के माध्यम से खोजबीन पर भी बच्चा का पता नहीं लग पाया है. इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन व ग्रामीण अपने-अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं.
Also Read: छठ के बाद रांची स्टेशन पर उमड़ी रही भीड़, दिल्ली जाने के लिए नहीं मिल रही टिकट