Jharkhand News (धनसार, धनबाद) : नवरात्रि में पूजा कर घर वापस लौट रही तीन युवतियों को धनबाद स्थित धनसार महावीर मंदिर के समीप अनियंत्रित नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस मामले में पुलिस ने वाहन चला रहे स्वीपर अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. गाड़ी सीखने के उद्देश्य से स्वीपर अमित वाहन चला रहा था. इसी दौरान घटना घटित हो गयी.
बताया गया कि मां दुर्गा की पूजा कर घर वापस लौट रही 3 युवतियों को धनबाद नगर निगम के वाहन में अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान एक युवती रिंकी को नगर निगम के वाहन ने चार मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. तत्काल स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल रिंकी को हाॅस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
रिंकी के मौत पर उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. धनबाद के बैंक मोड़ और धनसार पुलिस स्थानीय नर्सिंग होम में परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आग्रह करते रहे, पर परिजन बेटी के शव के साथ लिपटकर रोते रहे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार नहीं थे. काफी मान-मनौवल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया.
Also Read: पलामू के नौडीहा में जमीन विवाद में रिश्तेदार ने मां-बेटे की हत्या की, दो आरोपी ने किया सरेंडर
बताया जाता है कि धनसार थाना क्षेत्र के झा कालोनी निवासी सह बीसीसीएल कर्मी राजेंद्र चौहान की 20 वर्षीय रिंकी नवरात्रि कर रही थी. रिंकी अपने साथ पड़ोस के प्रीति (12 वर्ष) और सोनी (6 वर्ष) के साथ पूजा- अर्चना करने धनसार महावीर मंदिर गयी थी. पूजा कर तीनों घर वापस लौट रही थी. इसी बीच नगर निगम के कचरा वाहन ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया.
बताया गया कि वाहन नगर निगम के स्वीपर सह शिमला बहाल निवासी अमित चला रहा था. चालक इस वाहन में चाभी छोड़ दिया था. तब स्वीपर ने गाड़ी सीखने के उद्देश्य से स्टार्ट कर दिया. जिससे तीन युवतियां इसकी चपेट में आ गयी. इधर, मृतक रिंकी के भाई चंदन चौहान, जितू चौहान, बड़ी बहन, मां मुन्ना देवी दहाड़ मारकर रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर सिंह भी स्थानीय नर्सिंग होम पहुंच कर परिजन समेत अन्य लोगों शांत कराते दिखे.
Posted By : Samir Ranjan.