Jharkhand News : झारखंड में 60 फीट ऊंची पानी टंकी से गिरकर 3 मजदूरों की मौत, सेफ्टी बेल्ट होने पर बच जाती जान

लातेहार में लोध जलापूर्ति योजना के तहत मेराम गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है. शनिवार को पानी टंकी के ऊपरी हिस्से में सेट्रिंग का सामान लगाया जा गया था. तीनों मजदूर पानी टंकी पर चढ़े थे, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वे 60 फीट ऊपर से नीचे गिर गये. इससे उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 1:36 PM

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (आशीष टैगोर) : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के मेराम गांव में पानी टंकी की सेट्रिंग खोल रहे तीन मजदूरों की 60 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. मृतकों में मजदूर नूर हसन (36), फुनका हेम्ब्रम (30) तथा मनीर अंसारी (42) शामिल हैं. तीनों मजदूर धनबाद जिले के रहने वाले थे. ये मजदूर अगर सीट बेल्ट पहने होते तो शायद इनकी जान बच जाती.

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में लोध जलापूर्ति योजना के तहत मेराम गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है. शनिवार को पानी टंकी के ऊपरी हिस्से में सेट्रिंग का सामान लगाया जा गया था. मृतक तीनों मजदूर उक्त सामानों को खोलने के लिए पानी टंकी पर चढ़ गये, लेकिन मजदूरों का संतुलन बिगड़ गया, जिससे तीनों 60 फीट ऊपर से नीचे गिर गये. कार्य करने के दौरान मजदूरों ने कोई सेफ्टी बेल्ट या अन्य उपकरण नहीं लगायी थी. आनन फानन में घायल मजदूरों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल, लातेहार रेफर कर दिया गया. लातेहार आने के क्रम में ही तीनों मजदूरों की मौत रास्ते में ही हो गयी.

Also Read: 75th Independence Day : झारखंड में शान से लहरा तिरंगा, रोजगार पर क्या बोले वित्त मंत्री Rameshwar Oraon

सिविल सर्जन डॉ हरेनचंद महतो ने बताया कि तीनों मजदूरों को सिर में गंभीर चोट लगी थी. उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन व थाना प्रभारी असीम रजक मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मृतक तीनों मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद धनबाद शव को उनके घर भेज दिया गया. लापरवाही नहीं बरती जाती तो शायद इन तीनों मजदूरों की जान बच जाती. इन्हें न तो सेफ्टी बेल्ट दी गयी और न ही कोई सुरक्षा उपकरण, ताकि अनहोनी को टाला जा सके. घोर लापरवाही के कारण इनकी जान चली गयी.

Also Read: 75th Independence Day :झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, बोले-समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version