24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : दम घुटने से लातेहार में एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Jharkhand News, Latehar News, बालूमाथ न्यूज (लातेहार) : लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड के बालू पंचायत स्थित पाल्ही टोला में डीजल पंप के निकले धुएं से दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. खेत में पटवन के लिए डीजल पंप कुआं में लगाया गया था. इसमें आयी खराबी को ठीक करने के लिए कुआं में उतरे 3 लोगों की मौत हो गयी.

Jharkhand News, Latehar News, बालूमाथ न्यूज (लातेहार) : लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड के बालू पंचायत स्थित पाल्ही टोला में डीजल पंप के निकले धुएं से दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. खेत में पटवन के लिए डीजल पंप कुआं में लगाया गया था. इसमें आयी खराबी को ठीक करने के लिए कुआं में उतरे 3 लोगों की मौत हो गयी.

लातेहार के बालू पंचायत स्थित घुटाम गांव के पाल्ही टोला में कुएं में डीजल पंप को ठीक करने उतरे 3 लोगों की मौत दम घुटने से हो गयी. मौके पर सीमोन टोप्पो (45 वर्ष) पिता चायरस टोप्पो, अनुप टोप्पो (26 वर्ष) पिता पातरस टोप्पो और आशीष टोप्पो (12 वर्ष) पिता सिमोन टोप्पो की कुआं में डीजल पंप के धुंआ भरे हुए रहने के कारण दम घुटने की वजह से मौत हो गयी. मरने वाले में आशीष टोप्पो और सिमोन टोप्पो पिता- पुत्र हैं, वहीं अनूप टोप्पो सिमोन का भतीजा है.

क्या है मामला

पाल्ही टोला में डीजल पंप को ठीक करने गये सिमोन कुए में ही गिर गये और उनकी दम घुटने से मौत हो गयी. उसे बचाने के लिए उसका भतीजा अनूप टोप्पो भी कुएं में उतरा, लेकिन धुंआ से उसका भी दम घुटने लगा और वह भी बेहोश होकर कुआं में गिर गया. वहीं, सिमोन टोप्पो का 12 वर्षीय पुत्र आशीष टोप्पो कमर में रस्सी बांधकर कुआं में उतर कर अपने पिता एवं चचेरे भाई को कुएं से बाहर निकालने का अथक प्रयास किया, लेकिन आशीष खुद धुएं की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को बालूमाथ हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांचोपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Jharkhand News : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बोले, झारखंड के 24 लाख किसान बनेंगे आत्मनिर्भर, गरीब किसानों को मिलेगा जोड़ा बैल

घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं, घटना के बारे में इलाज कर रहे डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि घटना का कारण कुआं में डीजल पंप को रस्सी से बांधकर लटकाये जाने के कारण संकीर्ण कुआं होने के वजह से डीजल पंप का धुआं कार्बन मोनोऑक्साइड में परिवर्तित हो जाने के कारण यह घटना घटी.

मालूम हो कि मृतक सिमोन टोप्पो का 3 पुत्र आशीष टोप्पो (15 वर्ष), मृत अभिषेक टोप्पो (15 वर्ष) जुड़वा भाई एवं तीसरा आकाश टोप्पो (7 वर्ष) है. पत्नी प्रभु दासी टोप्पो ने बताया कि घर में इकलौता कमाउ था. वहीं, मृतक अनूप टोप्पो का 2 पुत्र आंनद टोप्पो (5 वर्ष) एवं अविनाश टोप्पो (2 वर्ष) है. उनकी पत्नी सुचिता टोप्पो ने बालूमाथ बीडीओ से उचित मांग करते हुए कहा कि हमारे परिवार के मुखिया एकलौता कमाउ थे. उनके नहीं रहने से अब रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

घटना के बाद बालूमाथ बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि दोनों मृतक के परिवार को पारिवारिक योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं, दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नगद दी जायेगी. हालांकि, इतनी बड़ी घटना घटित हो जाने के बाद भी बालूमाथ बीडीओ और सीओ ने पीड़ित परिवार से मिलना उचित नहीं समझा.

Also Read: भाजपा सांसद सुनील सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर किया प्रहार, बोले- किसानों को बरगलाया जा रहा है, इससे बचें

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें