16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह में करमा पूजा के लिए बालू लाने तालाब गईं 4 बच्चियों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर

झारखंड के गिरिडीह जिले में करमा पूजा के लिए बालू लाने तालाब गईं 5 बच्चियां पानी में डूब गईं. इनमें से 4 बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा: गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के बुढ़वाआहर तालाब में चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. चारों बच्चियां करमा पूजा के लिए बालू लाने के लिए बुढ़वाआहार तालाब गई हुई थी. इसी दौरान चार बच्चियां नदी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभार है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि पचंबा के बुढ़वाआहर तालाब में हंडाडीह की रहने वाली कुछ बच्चियां करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने के लिए तालाब गई हुई थी. इस दौरान पांच बच्चियां तालाब में डूब गईं.

घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से एक बच्ची को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चार बच्चियां दम तोड़ चुकी थीं. बताया जाता है कि पहले एक बच्ची डूब रही थी, जिसे बचाने के लिए एक-एक कर चार बच्ची तालाब में डूब गई. इनमें से चार बच्चियों की मौत हो गई. इधर घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही गिरिडीह सदर अस्पताल में डीएसपी संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान पहुंच चुके हैं.

मरने वाली बच्चियों में दो थी सगी बहनें

पचंबा के तालाब में हुए हादसे के बाद करमा पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं. चारों बच्चियों की मौत के बाद पूरे शहर में मातम पसर गया है. मृतकों में पचंबा थाना इलाके के हंडाडीह के रहने वाले नरेश यादव की दो बेटियां ममता कुमारी (13 वर्ष) और सृष्टि कुमारी (10 वर्ष) और राजधनवार के लालबाजार निवासी जय प्रकाश शर्मा की दो बेटियां संध्या कुमारी (17 वर्ष) और राधिका कुमारी उर्फ दिव्या (14 वर्ष) शामिल हैं. संध्या और दिव्या पचंबा के हंडाडीह में अपने मामा घर में रह कर पढ़ाई करती थीं. वहीं इस घटना में पूजा कुमारी नामक बच्ची को बचा लिया गया है.

Also Read: झारखंड में पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन, रांची से गिरिडीह तक का होगा सफर, जानें खासियत

करमा का उल्लास मातम में बदला

चारों ओर गणेश पूजा और करम पूजा की धूम मची हुई थी. इसी बीच अचानक पचंबा के पेठियाटांड स्थित सोनामहतो तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाबत बताया गया कि सबसे पहले सृष्टि कुमारी नहाने के क्रम में डूबने लगी. सृष्टि को बचाने के दौरान और चार बच्चियां एक-एक कर डूब गईं, जिसके बाद चार बच्चियों की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे शहर में मातम पसर गया है.

विधायक, डीएसपी समेत कई पहुंचे मृतक के घर

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया. इस दौरान विधायक सोनू ने कहा कि यह घटना काफी दु:खद घटना है और वह सरकार से चारों बच्चियों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे. इधर डीएसपी संजय राणा ने भी बताया कि चारों बच्चियों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और इसके बाद मुआवजे को लेकर डासी से पत्राचार किया जाएगा और उपायुक्त के निर्देश के बाद जो भी आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि है, वह चारों बच्चियों के परिजनों को दिलाने का काम किया जाएगा.

Also Read: गिरिडीह पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें