18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : स्पेशल ड्राइव में 46634 सैंपलों की हुई जांच, 5.13 फीसदी रही कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

राज्य में कोरोना जांच के लिए 31 जुलाई से दो अगस्त तक चले स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 46,634 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2394 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों के मिलने की दर 5.13% रही. तो इधर, बेरमो विधानसभा में होनेवाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी रेस हो गई है. पार्टी विधानसभा क्षेत्र में जनाधार बढ़ाने की कवायद में लगी है. वहीं, रांची और धनबाद नगर निगम में टैक्स कलेक्शन के लिए नयी एजेंसी का चयन किया गया है. नगर विकास विभाग ने दावा किया है कि इससे रांची निगम को करोड़ों का मुनाफा होगा. इधर, सेंट्रल वाटर कमीशन की ओर से एक रिपोर्ट पेश किया गया है. जिसमें कहा गया है कि झारखंड के जलाशयों में 10 साल में सबसे अधिक पानी इस बार है. और इनसबसे अलग लॉकडाउन खुलने के सूबे में जाकर शराब की बिक्री हो रही है. बीते दो महीने में राज्य को शराब से 380 करोड़ का राजस्व निला है... टॉप 5 खबरों में आज हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

राज्य में कोरोना जांच के लिए 31 जुलाई से दो अगस्त तक चले स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 46,634 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2394 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों के मिलने की दर 5.13% रही. तो इधर, बेरमो विधानसभा में होनेवाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी रेस हो गई है. पार्टी विधानसभा क्षेत्र में जनाधार बढ़ाने की कवायद में लगी है. वहीं, रांची और धनबाद नगर निगम में टैक्स कलेक्शन के लिए नयी एजेंसी का चयन किया गया है. नगर विकास विभाग ने दावा किया है कि इससे रांची निगम को करोड़ों का मुनाफा होगा. इधर, सेंट्रल वाटर कमीशन की ओर से एक रिपोर्ट पेश किया गया है. जिसमें कहा गया है कि झारखंड के जलाशयों में 10 साल में सबसे अधिक पानी इस बार है. और इनसबसे अलग लॉकडाउन खुलने के सूबे में जाकर शराब की बिक्री हो रही है. बीते दो महीने में राज्य को शराब से 380 करोड़ का राजस्व निला है… टॉप 5 खबरों में आज हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

स्पेशल ड्राइव में 46634 सैंपलों की हुई

राज्य में कोरोना जांच के लिए 31 जुलाई से दो अगस्त तक चले स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 46,634 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2394 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों के मिलने की दर 5.13% रही.

Also Read: Coronavirus Outbreak in Jharkhand : स्पेशल ड्राइव में 46634 सैंपलों की हुई जांच, 2394 कोरोना पॉजिटिव मिले

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर

बेरमो विधानसभा में होनेवाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. पार्टी विधानसभा क्षेत्र में जनाधार बढ़ाने काम कर रही है.

Also Read: उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बेरमो में जनाधार बढ़ाने में जुटे कांग्रेसी नेता

नगर विकास विभाग का दावा- रांची निगम को होगा करोड़ों का मुनाफा

नगर विकास विभाग ने रांची और धनबाद नगर निगम में टैक्स कलेक्शन के लिए नयी एजेंसी का चयन निकायों के लिए मुनाफे का सौदा बताया है.

Also Read: टैक्स कलेक्शन के लिए नयी एजेंसी, नगर विकास विभाग का दावा- रांची निगम को होगा करोड़ों का मुनाफा
झारखंड के जलाशयों में 10 साल में सबसे अधिक पानी

झारखंड में समय पर मॉनसून के आने और अच्छी बारिश का असर राज्य के जलाशयों में भी दिख रहा है. इस बार पिछले 10 साल में सबसे अधिक पानी इन जलाशयों में है.

Also Read: सेंट्रल वाटर कमीशन की रिपोर्ट : झारखंड के जलाशयों में 10 साल में सबसे अधिक पानी, पिछले साल से 19 फीसदी अधिक पानी

शराब से दो महीने में मिला 380 करोड़ का राजस्व

लॉकडाउन के बाद (20 मई से) शराब की दुकानें खुुलने पर खुदरा बिक्री से राज्य सरकार को तीन महीने में 380 करोड़ रुपये राजस्व मिला है. इसके अलावा गत वित्तीय वर्ष के बैकलॉग के रूप में 110 करोड़ रुपये उत्पाद विभाग को अलग से प्राप्त हुए हैं.

Also Read: शराब से दो महीने में मिला 380 करोड़ का राजस्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें