इटखोरी में एक वाहन से 65 पेटी देसी शराब बरामद, पुलिस को देख गाड़ी छोड़ भागे ड्राइवर
Jharkhand News, Chatra News, इटखोरी (चतरा) : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी थाना की पुलिस ने बुधवार (3 फरवरी, 2021) की रात 9 बजे गुप्त सूचना के आधार पर डाकघर के पास एक वाहन (DN 09E 2311) से 65 पेटी देसी शराब जब्त किया है, जबकि वाहन में सवार सभी फरार हो गये. इस मामले में 3 लोग वाहन मालिक, ड्राइवर एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रत्येक पेटी में 25 पीस देसी शराब की बोतल है.
Jharkhand News, Chatra News, इटखोरी (चतरा) : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी थाना की पुलिस ने बुधवार (3 फरवरी, 2021) की रात 9 बजे गुप्त सूचना के आधार पर डाकघर के पास एक वाहन (DN 09E 2311) से 65 पेटी देसी शराब जब्त किया है, जबकि वाहन में सवार सभी फरार हो गये. इस मामले में 3 लोग वाहन मालिक, ड्राइवर एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रत्येक पेटी में 25 पीस देसी शराब की बोतल है.
पत्रकारों को जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक विकास पासवान ने बताया कि एसपी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गयी है. एसपी को वाहन से शराब ले जाने की सूचना मिली थी. उसके बाद इटखोरी थाना के पुलिस अधिकारी वाहन के आने का इंतजार करने लगे. कुछ देर बाद ही एक वाहन से 65 पेटी देसी शराब बरामद हुआ है.
मालूम हो कि इन दिनों इटखोरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार व्यापक पैमाने पर हो रहा है. हाल ही में पुलिस ने परसौनी एवं पितीज में छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त किया था. इधर, बुधवार को जब्त शराब चौपारण की ओर लेकर जा रहा था. शराब के अवैध कारोबार से झारखंड के लीगल शराब विक्रेताओं की बिक्री प्रभावित हो रही है जिससे इन्हें टैक्स जमा करने में काफी फजीहत हो रही है. इन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
यही कारण है अवैध शराब के धंधे में जुड़े लोग कई तरीकों से अवैध शराब की ब्रिकी कर रहे हैं. इधर, देसी शराब बरामद मामले के दौरान पुलिस दल में थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा, अवर निरीक्षक विकास पासवान, अभिनव आनंद एवं एएसआई ललन दुबे शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.