21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में मासूम बच्ची को सड़क से उठाया, दुष्कर्म के बाद कपड़े में बांधकर नाले में फेंका

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल, सड़क किनारे सोई हुए बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया और कपड़े में बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया गया. फिलहाल, बच्ची को पुलिस ने बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज शुरू कर दिया है.

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास बुधवार की रात सड़क किनारे सोई छह वर्षीय एक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. बच्ची गुरुवार की सुबह एक्सचेंज रोड स्थित रामप्यारी निवास के नीचे बने गहरे ड्रेन में पड़ी मिली. उसे कपड़े में बांध कर वहां फेंक दिया गया था. बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे. ड्रेन के पास से गुजर रहे लोगों ने उसकी आवाज सुनकर वहां से निकाला और धनसार पुलिस को सौंपा. गुरुवार की शाम शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में प्राथमिक जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने पुष्टि हुई है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

शक्ति मंदिर के पास रहकर भिक्षा मांगता है परिवार

पीड़ित बच्ची व उसके माता-पिता शक्ति मंदिर के पास रहकर भिक्षा मांगते हैं. पिता ने बताया कि बुधवार की रात बारिश के कारण उसकी बच्ची सड़क के दूसरे छोर पर सोने चली गयी थी. रात करीब 12.30 बजे किसी के चिल्लाने की आवाज आयी. उठ कर देखा, तो बच्ची कहीं नहीं दिखी. वहां मौजूद सभी भिखारी आस-पास खोजने लगे. दो घंटे के बाद नया बाजार कबाड़ी पट्टी बैंक मोड़ निवासी चंगेज खान भटकते हुए मिला. उस पर उनलोगों को शक हुआ, क्योंकि वह शाम में भी इलाके में टहल रहा था. लोगों ने चंगेज को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए धनसार थाना ले गये. पुलिस को घटना की जानकारी दी. इधर, सुबह में बच्ची के मिल जाने की सूचना पर उसके माता-पिता शक्ति मंदिर पहुंचे. पुलिस ने बच्ची के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर एक आरोपी चंगेज खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

कुछ माह पूर्व रवींद्र से हुआ था झगड़ा

बच्ची के पिता ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि कुछ माह पूर्व रवींद्र से उसका झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के उद्देश्य से रवींद्र ने उसकी पुत्री की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने चंगेज और रवींद्र के खिलाफ हत्या करने के उद्देश्य से बच्ची को छुपाने का मामला दर्ज किया है. इधर, चंगेज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बैंक मोड़ निवासी रवींद्र रवानी के कहने पर उसने बुधवार की रात बच्ची को वहां से उठाया था. रवींद्र ने बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये. उसे कपड़े में बांधकर धनबाद एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा अस्पताल के पास सड़क किनारे स्थित ड्रेन के अंदर छुपा दिया. इसके बाद वहां से भाग गया.

मॉर्निंग वाक कर रहे लोगों ने बच्ची को देखा

गुरुवार को मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने एक बच्ची के कराहने की आवाज सुनी. जब ड्रेन के अंदर झांककर देखा तो बच्ची पापा-मम्मी कहकर आवाज देने लगी. इसके बाद दो युवक सड़क के दूसरे छोर से मोबाइल का टार्च जलाकर अंदर गये तो देखा कि एक बच्ची को कपड़े में बांधकर छुपाया गया है. निकालने के बाद पता चला कि यह शक्ति मंदिर के पास अपने माता-पिता के साथ भिक्षाटन करती है. इसके बाद उसे शक्ति मंदिर ले जाया गया. अगर बुधवार की रात भारी बारिश होती तो बच्ची की जान जा सकती थी. संयोग अच्छा था कि बारिश नहीं हुई. इस ड्रेन में धनबाद के कई इलाकों से पानी आता है.

सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को ले जाते दिखा आरोपी

गुरुवार की शाम धनबाद डीएसपी और धनसार थाना प्रभारी राजकपूर एक्सचेंज रोड जाकर उस जगह को देखे, जहां बच्ची को छुपाया गया था. इस मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. फुटेज में दिख रहा है कि बच्ची को कपड़े में बांधकर एक व्यक्ति उसे गोद में लिए एक्सचेंज रोड जा रहा है. उस व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है.

सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को उपस्थित करने को कहा

धनबाद सीडब्ल्यूसी ने मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस ने अब तक समिति को कोई सूचना नहीं दी है. अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें समिति के समक्ष बच्ची को उपस्थित करने का निर्देश दिया है. इस पर थाना प्रभारी राजकपूर ने कहा कि शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष बच्ची को उपस्थित करेंगे. बच्ची के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को जेल भेजा गया है. दूसरे आरोपी रवींद्र रवानी की तलाश की जा रही है. इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें