25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गढ़वा के बभनी खाड़ डैम में हादसा, मछली मारने गये नाबालिग समेत 4 युवकों की हुई मौत

गढ़वा के बभनी खाड़ डैम में नाबालिग समेत 4 युवकों की मौत हो गयी. चारों युवक मछली मारने डैम फाटक के नीचे गये थे. जहां फाटक के नीचे फंसने से मौत हो गयी. मछली मारने कुल 9 युवक इस डैम में आये थे.

Jharkhand News (श्रीबंशीधर नगर, गढ़वा) : गढ़वा जिला अंतर्गत श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 स्थित बभनी खाड डैम में मछली मारने उतरे नाबालिग समेत 4 युवकों की मौत हो गयी. चारों युवकों की मौत डैम के फाटक के नीचे फंसने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी व थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने डैम का फाटक खुलवाने के बाद डैम के फाटक में फंसे चारों युवकों को नहर के माध्यम से बाहर निकलवाया. चारों युवकों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

सभी मृतक नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड- 5 के नयाखाड़ गांव के हैं. इसमें बबलू उरांव (25 वर्ष), अनिल उरांव (25 वर्ष), अमरेश उरांव (17 वर्ष) तथा नागेंद्र उरांव (22 वर्ष) की मौत डैम के फाटक के नीचे फंसने से हो गयी.

घटना के बारे में बताया जाता है कि चारों मृतक अन्य साथियों के साथ बभनी खाड डैम में मछली मारने गये थे. डैम से निकलने वाले फाटक के माध्यम से बने भव जाल लेकर घुसे थे, लेकिन काफी देर होने के बाद बाहर नहीं निकलने पर 3 अन्य साथी डैम के भव के अंदर घुस कर आवाज लगायें, लेकिन कोई आवाज नहीं मिलने पर इन साथियों ने भी अंदर घुसने का प्रयास किया.

Also Read: कोल संकट के बीच झारखंड पहुंचे कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी,बोले- 15 अक्टूबर से 2 मिलियन टन कोयले की होगी आपूर्ति

डैम के भव के अंदर घुसने पर दम घुटने की स्थिति होने लगी. इससे मृतकों के अन्य 3 साथी बाहर निकल गये तथा आसपास के लोगों को इस घटना की सूचना दिये. घटना की सूचना मिलने के बाद डैम से आसपास के सटे गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

इधर, श्रीबंशीधर नगर थाना पुलिस ने चारों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेज दिया. वहीं, चारों मृतकों के साथ गये साथी थाना क्षेत्र के नयाखाड गांव निवासी रवींद्र उरांव, गुड्डू उरांव और नवलेश उरांव ने बताया कि सभी 9 लोग बभनी खाड डैम में मछली मारने गये थे.

इसी दौरान डैम के फाटक के नीचे 4 युवक मछली मारने का जाल लेकर घुसे. घुसने के काफी देर होने के बाद चारों लोग बाहर नहीं निकले. हालांकि, अन्य साथियों ने आवाज देते रहे, लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं आयी, तो हमलोगों भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन हमलोगों का भी दम घुटने लगा, तो हमलोग बाहर निकल गये और आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दिये.

Also Read: Jharkhand Jobs: HURL में फरवरी-मार्च से युवकों को मिलेगा रोजगार, गेट के जरिये 95 नये एग्जिक्यूटिव की हुई बहाली

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें