Jharkhand News : अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, झारखंड से बिहार ले जायी जा रही अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
घंघरी से राजपुर मुख्य मार्ग पर सालवत फुटबॉल ग्राउंड के समीप जोलडीहा पिकेट के द्वारा नाका लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वाहनों की जांच की गयी. इससे अवैध शराब जब्त की गयी और 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
Jharkhand News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले की वशिष्ठ नगर पुलिस को अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान तस्करी के लिए बिहार ले जायी जा रही 50 पेटी अवैध देसी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से तस्करी में प्रयुक्त वाहन (JH13E5364) तथा इसको एस्कॉर्ट कर रही कार (JH02 बीसी 1129) के अलावा दो मोबाइल सेट भी जब्त किया गया है. ये जानकारी मंगलवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने दी.
डीएसपी केदारनाथ राम ने बताया कि सोमवार को घंघरी से राजपुर मुख्य मार्ग पर सालवत फुटबॉल ग्राउंड के समीप जोलडीहा पिकेट के द्वारा नाका लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान राजपुर से दो वाहन आते दिखाई पड़े. जिन्हें रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में रखी 50 पेटी में देसी अवैध शराब पायी गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर किसी तरह का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके साथ ही स्विफ्ट डिजायर से भी पूछताछ की गई. उस पर सवार व्यक्तियों ने एस्कॉर्ट करने की बात स्वीकार की.
डीएसपी केदारनाथ राम ने बताया कि इस मार्ग पर पुलिसिया गतिविधि कम रहने के कारण ही तस्करों के लिए यह सुरक्षित मार्ग माना जाता है. गिरफ्तार तस्करों में अमीर अंसारी अव्वल मोहल्ला चतरा, राजू यादव ग्राम पटेर थाना सदर चतरा, नौशाद आलम अव्वल मोहल्ला चतरा तथा सद्दाम अंसारी शामिल हैं. इस बाबत थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सभी चारों अभियुक्तों को कोविड-19 जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra