Jharkhand News : आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई, नक्सली संगठन JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा के पिता को जेल
पप्पू लोहरा के पिता गरजू मिस्त्री उर्फ रामवृक्ष लोहरा के खिलाफ न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि पप्पू लोहरा द्वारा लेवी की राशि से अर्जित संपति जब्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.
Jharkhand News, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार जिले में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के पिता गरजू मिस्त्री उर्फ रामवृक्ष लोहरा को आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पप्पू लोहरा के द्वारा लेवी के पैसे से अपने एवं अपने परिवार वालों के नाम पर आय से अधिक संपति अर्जित की गयी थी.
झारखंड की लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उसके द्वारा लेवी के पैसे से परिवार वालों के नाम पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गयी है. इस मामले में पुलिस ने आज रविवार को उसके पिता को जेल भेज दिया. उसके अन्य परिचितों के खिलाफ पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है.
इस संबंध में लातेहार पुलिस ने पूर्व में ही थाना कांड संख्या (88/2019) दर्ज की गयी थी. इस मामले में पप्पू लोहरा के भाई सह सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत के मुखिया जुलेश्वर लोहरा और सकेंद्र लोहरा तथा उसका साला अमीत लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पप्पू लोहरा के पिता गरजू मिस्त्री उर्फ रामवृक्ष लोहरा के खिलाफ न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि पप्पू लोहरा द्वारा लेवी की राशि से अर्जित संपति जब्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.
Also Read: Jharkhand News : KCC से कम ब्याज दर पर किसानों को मिल रहा ऋण, अब खेती से ऐसे बढ़ा रहे अपनी आय
Posted By : Guru Swarup Mishra