Loading election data...

Jharkhand News : 50 हेक्टेयर में लहलहा रहीं अरहर की फसलें, किसान बोले : कम मेहनत में होती है अच्छी उपज

किसान मनोज कुमार महतो व डालचंद महतो ने बताया कि अरहर की खेती हमलोगों के लिए काफी फायदेमंद है. इसकी फसल लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. बावजूद इससे हमलोगों को अच्छा मुनाफा होता है. आषाढ़ माह में एक बार खेत को जोतकर अरहर की फसल को लगाते हैं. इसके बाद दिसंबर माह में इस फसल को काटते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2021 2:15 PM

Jharkhand News, रामगढ़ न्यूज (धनेश्वर कुंदन) : झारखंड के रामगढ़ जिले का दुलमी प्रखंड कृषि बाहुल्य क्षेत्र है. इस क्षेत्र की 90 फीसदी आबादी की जीविका का साधन कृषि है. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के किसान पिछले एक दशक से अरहर की खेती को बढ़ावा देकर आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर हो रहे हैं. इस वर्ष लगभग 50 हेक्टेयर में अरहर की फसल लगायी गयी है, जो खेतों में लहलहाने लगी है. किसान बताते हैं कि कम मेहनत में अच्छी उपज से बेहतर आमदनी के लिए इसकी खेती की जा सकती है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के सिकनी, होहद, होन्हे, बगरई, भालु, कुल्ही, बोंगई, सोसो, जमीरा, उसरा सहित कई गांवों के सैकड़ों किसानों ने बड़े पैमाने पर अरहर की खेती की है. खेतों में अरहर की फसल लहलहा रही है. किसान राजेंद्र महतो ने कहा कि अरहर की खेती से प्रत्येक साल अच्छी आमदनी हो रही है. खुद से उपजाये हुए अरहर से ही सालों भर घर में दाल का उपयोग करते है.

Also Read: Jharkhand News : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ FIR करने का आदेश, ये है पूरी डिटेल्स

भालू गांव के किसान मनोज कुमार महतो व डालचंद महतो ने बताया कि अरहर की खेती हमलोगों के लिए काफी फायदेमंद है. इसकी फसल लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. बावजूद इससे हमलोगों को अच्छा मुनाफा होता है. आषाढ़ माह में एक बार खेत को जोतकर अरहर की फसल को लगाते हैं. इसके बाद दिसंबर माह में इस फसल को काटते हैं. साथ ही इस खेती से दो फायदे होते हैं. एक तो अरहर की दाल तो मिलती ही है, वहीं इसकी डंठल को जलावन के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. उधर, दलहन की खेती किये जाने के बाद सैकड़ों किसान अरहर की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. इसकी कीमत हमेशा अच्छी मिलती है. जिस कारण किसानों को निराशा नहीं होती है और किसान पूरी दिलचस्पी से इसी खेती करते हैं.

Also Read: ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के मरीज रहें सतर्क, ऐसे टाल सकते हैं ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version