Jharkhand Panchayat Chunav : दूसरी पंचायत चुनाव में गढ़वा के करीब 1700 प्रत्याशी इस बार नहीं लड़ पायेंगे चुनाव, जानें निर्वाचन आयोग ने क्यों लगायी रोक

Jharkhand Panchayat Chunav 2021, Garhwa News, गढ़वा न्यूज : वर्ष 2015 में झारखंड में हुए दूसरे पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रहे 1676 प्रत्याशी इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के मुताबिक, चुनाव के दौरान खर्च हुई राशि का ब्योरा जमा करना अनिवार्य होता है, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2015 का चुनाव लड़ने एवं जीतनेवाले प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 2667 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च जमा नहीं किया था. सभी को नियमानुसार 3 नोटिस भेजा गया था. अंतिम नोटिस प्राप्त होने के बाद करीब 1000 प्रत्याशियों ने आय- व्यय का खर्च जमा कर दिया जबकि शेष बचे 1676 प्रत्याशियों ने ब्योरा जमा नहीं किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 8:49 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav 2021, Garhwa News, गढ़वा न्यूज (पीयूष तिवारी) : वर्ष 2015 में झारखंड में हुए दूसरे पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रहे 1676 प्रत्याशी इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इन प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. आय-व्यय का ब्योरा जमा नहीं करने की वजह से उनको 3 साल के लिए चुनाव लड़ने से रोक दिया है.

निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के मुताबिक, चुनाव के दौरान खर्च हुई राशि का ब्योरा जमा करना अनिवार्य होता है, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2015 का चुनाव लड़ने एवं जीतनेवाले प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 2667 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च जमा नहीं किया था. सभी को नियमानुसार 3 नोटिस भेजा गया था. अंतिम नोटिस प्राप्त होने के बाद करीब 1000 प्रत्याशियों ने आय- व्यय का खर्च जमा कर दिया जबकि शेष बचे 1676 प्रत्याशियों ने ब्योरा जमा नहीं किया था.

दूसरी पंचायत चुनाव में 2676 प्रत्याशियों में से 1676 प्रत्याशियों ने अपना आय- व्यय का ब्योरा राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं देने पर उन्हें 3 साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही तीसरे पंचायत चुनाव के लिए ये सभी पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं ले पायेंगे.

Also Read: जूट बोरा के अभाव में नहीं हो रही धान की खरीदारी, अब तक इतने किसान ही बेच पाए हैं सरकारी मूल्य पर धान

जिन लोगों पर रोक लगायी गयी है कि उनमें 243 मुखिया प्रत्याशी, 291 पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी तथा 1142 वार्ड पार्षद के प्रत्याशी शामिल हैं. इसमें खरौंधी में 23, भवनाथपुर में 192, कांडी में एक, बरडीहा में एक, मझिआंव में 27, रमना में 272, सगमा में 81, धुरकी में 101, डंडई में 154, चिनियां में 138, मेराल में 218, गढ़वा में 287, डंडा में 29, रंका में 29, रमकंडा में नौ, भंडरिया में 93 व बड़गड़ में 21 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, जिले के विशुनपुरा, केतार और नगरउंटारी के एक भी प्रत्याशी को निर्हरित नहीं किया गया है.

उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में वर्ष 2015 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिप के 25, मुखिया के 189, वार्ड पार्षद के 2448 तथा पंचायत समिति सदस्य के 245 पद के लिए चुनाव हुए थे. इस चुनाव में करीब 10 हजार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version