Jharkhand News: चरही में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, स्थिति गंभीर, 3 पर मामला दर्ज
महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता द्वारा शोर मचाने के बाद उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. आग के लपट उठते देख लोगों ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक महिला जल चुकी थी.
हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के उंटमरवा में शनिवार देर शाम को एक शादीशुदा महिला को जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला को तत्काल इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ लोग पीड़िता के घर किराए पर मकान लेने पहुंचे थे. इस दौरान महिला का इन लोगों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने महिला को आगे के हवाले कर दिया.
एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों का नाम आया सामने
इस घटना में तीन मुख्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं. इनमें उंटमरवा निवासी चंद्रधन सिंह के पोता हिमांशु जोकि नाबालिग है, इसके अलावा पीड़िता की ननद हरजीत कौर और गौरव का नाम प्रमुख है. बताया जा रहा है कि हिमांशु और गौरव महिला से अपने मकान को किराए में लगाने की मांग की. जहां महिला द्वारा मना किए जाने पर तीनों ने मिलकर महिला पर माचिस की तीली फेंक दी, जिससे महिला के कपड़ों पर आग लग गई.
महिला की हालत गंभीर
महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता द्वारा शोर मचाने के बाद उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. आग के लपट उठते देख लोगों ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक महिला की शरीर काफी हद तक जल चुका था. पीड़िता को पहले हज़ारीबाग सदर ले जाया गया, जहां चिकित्सों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
चरही पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि महिला का अबतक बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.