Loading election data...

Jharkhand News : जंगल से गाय चराकर घर लौट रहे शख्स पर भालू का हमला, पेड़ से खींचकर किया जख्मी

लोहरदगा के पेशरार प्रखंड के सिन्दूर गांव निवासी शिवशंकर उरांव भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. 45 वर्षीय शिवशंकर उरांव चार नवंबर की शाम गाय चराकर जंगल से अपने गांव लौट रहा था. उसी दरम्यान भालू ने उस पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 4:37 PM
an image

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले में एक शख्स पर भालू ने हमला कर दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जंगल से गाय चराकर अपने घर लौट रहे शिवशंकर उरांव पर भालू ने हमला बोल दिया. बचाव के लिए वह पेड़ पर चढ़ने लगा, लेकिन भालू ने उसे खींचकर जख्मी कर दिया.

लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड के सिन्दूर गांव निवासी शिवशंकर उरांव भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. 45 वर्षीय शिवशंकर उरांव चार नवंबर की शाम गाय चराकर जंगल से अपने गांव लौट रहा था. उसी दरम्यान भालू ने उस पर हमला कर दिया. शिवशंकर अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ना चाहा, लेकिन भालू ने उसे खींच लिया और जख्मी कर दिया.

Also Read: गुजरात में बंधक बने झारखंड के 14 मजदूर सुरक्षित लौटे, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पहल पर हुए मुक्त

भालू को देखकर शिवशंकर पेड़ पर चढ़ने लगा. इसी बीच भालू ने उसे पेड़ से खींच लिया और उसके पैर को जख्मी कर दिया. इस हमले में शिवशंकर बुरी तरह घायल हो गया. किसी तरह उसे गांव लाया गया और फिर सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है.

Also Read: Jharkhand News :श्रम नियोजनालय में शराब पीने से किया मना, तो श्रम अधीक्षक से उलझे, आरोपी के पिता ने मांगी माफी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version