6 महीने से लाभुकों को नहीं मिल रही पेंशन, विरोध में ग्रामीणों का बरवाडीह में धरना- प्रदर्शन, जानें क्या बोलें ज्यां द्रेंज
Jharkhand News, Latehar News, बरवाडीह (लातेहार) : पिछले 6 महीने से विभिन्न पेंशन योजनाओं की राशि का भुगतान सरकार के द्वारा नहीं किये जाने के विरोध में शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) को संयुक्त ग्रामसभा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित इस धरना की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने किया. मौके पर बतौर मुख्य प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो ज्यां द्रेंज और NCDHR के प्रदेश संयोजक मिथिलेश कुमार ने भाग लिया.
Jharkhand News, Latehar News, बरवाडीह (लातेहार) : पिछले 6 महीने से विभिन्न पेंशन योजनाओं की राशि का भुगतान सरकार के द्वारा नहीं किये जाने के विरोध में शुक्रवार (29 जनवरी, 2021) को संयुक्त ग्रामसभा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित इस धरना की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने किया. मौके पर बतौर मुख्य प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो ज्यां द्रेंज और NCDHR के प्रदेश संयोजक मिथिलेश कुमार ने भाग लिया.
इससे पहले प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों महिला और पुरुष ने एक विशाल रैली निकाली. रैली अंबेडकर चौक से नगर भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची. यहां धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी.
धरना को संबोधित करते हुए अर्थशास्त्री प्रो ज्यां द्रेंज ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायतें मिल रही है. राज्य सरकार अपने वायदों को पूरा करने के बजाये चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों की सरकारों को समय पर पेंशन की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया था. बावजूद अब तक पेंशन भुगतान नहीं होना काफी खेदजनक है.
Also Read: कोयला लदा एक व बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार
NCDHR के मिथिलेश कुमार ने कहा कि सरकार पेंशन का भुगतान नहीं कर गरीबों के साथ अन्याय कर रही है. पेंशन इनके जीवनयापन का सहारा है. वहीं, धरना की अध्यक्षता करते हुए कन्हाई सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार गरीबों का मसीहा होने का दावा करती है, जबकि हकीकत यह है कि राज्य में असहाय और जरूरतमंदों को पिछले 6 माह से पेंशन नहीं मिल रहा है. आज उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, लेकिन यह सरकार रोज झूठा वायदा कर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. मौके पर संयुक्त ग्राम सभा मंच के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से शीघ्र ही पेंशन भुगतान कराने की मांग की गयी है.
6 फरवरी तक लंबित पेंशन का हो जायेगा भुगतान : बीडीओ
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शीघ्र ही लंबित पेंशन की राशि का भुगतान कराने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि आगामी 6 फरवरी, 2021 तक सभी पेंशन के लाभुकों का लंबित पेंशन भुगतान करा दिया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.