Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड में गौ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भंडरिया की सभी दुकानें बंद

गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया में गौ हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार) को लगने वाला साप्ताहिक हाट-बाजार सहित अन्य सभी दुकानें बंद हैं. जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

By Contributor | August 6, 2022 1:38 PM
an image

Garhwa News: गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया में लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार सहित अन्य सभी दुकानें बंद है. वहीं, सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल, देर शाम गौ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मशआल जुलूस निकाला गया था और हिंदू संगठनों ने भंडरिया बंद की घोषणा की थी. वहीं, इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र से हिंदू समाज गोलबंद होने पर मजबूर होगा. फिलहाल, इस मामले में कुल चार में से दो की ही गिरफ्तारी हुई है, जबकि दो मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

Also Read: हजारीबाग में गो मांस के साथ युवक गिरफ्तार

दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

वहीं, इस घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाले दो आरोपी बेखौफ रूप से घूम रहे हैं. लेकिन, प्रशासन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. लोगों को आशंका है कि या तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से बच रही है या फिर किसी दबाव में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करना ही नहीं चाहती है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में पैरालाइसिस से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, जड़ी-बूटी से 3 लोग करा रहे इलाज

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पिछले शुक्रवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के सटे जंगल में गौ की हत्या कर मांस की बिक्री किया गया था. इस मामले में ग्राम प्रधान के पुत्र संत प्यारेलाल केरकेट्टा को भंडरिया पुलिस ने गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, दो दिन बाद एक दूसरे आरोपी शैलेश केरकेट्टा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेजा है. इसके अलावा दो मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस कारण हिंदू समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है.

वहीं, निकाले गए जुलूस में विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह, राजेश कुमार वर्मा, भूषण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर सहित सैकड़ो हिंदू समुदाय के लोग शामिल थे.

रिपोर्ट : संतोष वर्मा, भंडरिया (गढ़वा)

Exit mobile version