15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब होगी CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा, कौन-हो सकेंगे इसमें शामिल? जानें डिटेल्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फिलहाल पूरक परीक्षा की डेट जारी नहीं की गयी है. आयोग इसकी तारीख जल्द जारी करेगा. इसकी सूचना आपको सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जायेगी

सीबीएसई ने आज 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है. साल 2022 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. ऐसे में जो छात्र सफल नहीं पाये हैं उन्हें अब कंपार्टमेंट यानी कि पूरक से गुजरना होगा या फिर अगले साल फिर से एग्जाम में बैठना होगा. हालांकि, ज्यादातर छात्र साल बर्बाद नहीं करने के कारण कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए आज हम आपको इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फिलहाल पूरक परीक्षा की डेट जारी नहीं की गयी है. आयोग इसकी तारीख जल्द जारी करेगा. इसकी सूचना आपको सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जायेगी. आपको बता दें कि ये मुख्य बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर ली जायेगी. यानी कि पाठ्यक्रम और प्रशनों के पैटर्न में किसी प्रकार के कोई बदलाव नहीं किया गया है.

क्या कहा सीबीएसई ने

सीबीएसई ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि नयी शिक्षा नीति के तहत कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया गया है. जैसे कि नयी शिक्षा नीति में साफ साफ उल्लेख किया है छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए और अधिक अवसर दिये जाने चाहिए. इसलिए, 12वीं कक्षा के छात्रों को पूरक परीक्षा में 1 विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जायेगी. बता दें कि उससे पहले पूरक श्रेणी में रखे गये छात्रों की सूची जारी कर दी जायेगी. इस परीक्षा की मदद से छात्र अपने स्कोरकार्ड को बेहतर बना सकते हैं और उन्हें एक सत्र का नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेगा.

कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?

  • सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • उसके बाद संबंधित कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा

  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपको आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करने का विकल्प मिलेगा.

  • सारी जानकारी भरने के बाद आपका प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जायेगा.

  • इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें