Jharkhand News : पुरस्कार राशि से गिरिडीह के बुधुडीह पंचायत सचिवालय का कायाकल्प, आउटडोर व पार्क निर्माण पर जोर
गिरिडीह जिला अंतर्गत बुधुडीह पंचायत सचिवालय में हुए बदलाव देखते ही बन रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित इस पंचायत सचिवालय को पुरस्कार की राशि से कायाकल्प किया गया है. इस पंचायत सचिवालय का सौंदर्यीकरण लोगों को अपनी ओर आकृष्ट कर रहा है.
Jharkhand News (गांडेय, गिरिडीह) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित गिरिडीह जिला अंतर्गत बुधुडीह पंचायत को आवंटित पुरस्कार राशि से पंचायत सचिवालय का कायाकल्प किया गया है. ग्राम पंचायत की प्रधान रूबी देवी के नेतृत्व में पंचायत सचिवालय परिसर में PCC, पौधरोपण, शेड, पार्क, आउटडोर बेंच समेत अन्य कार्य किये गये हैं. यहां का सौंदर्यीकरण लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहा है.
मालूम हो कि बुधुडीह पंचायत में स्वच्छता, नागरिक सेवा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, योजनाओं का बेहतर संचालन समेत वर्ष 2019-20 का मूल्यांकन तथा पंचायत में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम प्रधान रूबी देवी को प्रशस्ति पत्र व 15 लाख राशि देकर सम्मानित किया था.
पुरस्कार में मिली राशि से ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिवालय का सौंदर्यीकरण शुरू किया. इसके पूर्व 14वें व 15 वें वित्त से नाली, पीसीसी, सोख्ता, स्ट्रीट लाइट, मध्य विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र का सौंदर्यीकरण किया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.