Jharkhand News : झारखंड में पढ़ने के लिए घर से स्कूल निकले कक्षा 6 के छात्र की तालाब में डूबने से मौत
Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकले एक छात्र की शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खप्परसाई जानेवाली बाइपास सड़क किनारे गड्ढेनुमा तालाब में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना की खबर मिलने पर स्कूल प्रबंधन और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र को पानी से बाहर निकाला.
Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्कूल में पढ़ने के लिए घर से निकले एक छात्र की शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खप्परसाई जानेवाली बाइपास सड़क किनारे गड्ढेनुमा तालाब में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना की खबर मिलने पर स्कूल प्रबंधन और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजन सुबह 9 बजे बच्चे को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराने पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में हंगामा करने पर पुलिस को बुलानी पड़ी. बाद में परिजन शव को घर ले गए.
मृतक अविनाश पोद्दार कक्षा 6 का छात्र था
मृतक अविनाश पोद्दार (13 वर्ष) नगरपालिका आदर्श मध्य विद्यालय चाईबासा के कक्षा 6 ‘बी ‘ का छात्र था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि छात्र अविनाश पोद्दार प्रतिदिन स्कूल समय से पहले आता था. आज भी छात्र अविनाश सुबह करीब 7.10 बजे आया था. उन्होंने बताया कि स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित होता है.
पानी में डूबने से मौत
विद्यालय की संयोजिका ने कहा कि छात्र अविनाश पोद्दार शनिवार को सुबह सबसे पहले करीब 7.10 बजे आया था. बालक ने उसे गुड मॉर्निंग कहा और अपने क्लास रूम में चला गया. संयोजिका अपना काम में लग गयी. उन्होंने बताया छात्र क्लास रूम से बैग रखकर कब निकला इसकी जानकारी नहीं हो पायी. करीब 9 बजे जानकारी मिली कि पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक अविनाश पोद्दार सदर थाना क्षेत्र के मधु बाजार निवासी मुकेश पोद्दार उर्फ नेपाली का एकलौता बेटे था. घटना की जानकारी मिलने पर मधु बाजार बस्ती में मातम पसर गया. घटना से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट : भागीरथ महतो, चाईबासा