jharkhand news : स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम हेमंत का बड़ा फैसला, सभी मंत्रियों को कोरेंटिन में रहने का निर्देश, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें
झारखंड में एक मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्री कोरेंटिन हो गये हैं. अगले चार से पांच दिन वह घर में ही रहेंगे. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह फैसला मुख्यमंत्री ने किया है. वहीं कोरोना से बुधवार को भी नौ मरीजों की मौत हो गयी है. रांची के डॉ एसके पॉल की भी मौत हो गयी. वहीं जमशेदपुर से छह, रामगढ़ और बोकारो के एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 278 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 967 नये पॉजिटिव मिले हैं. तो दूसरी तरफ झाविमो से भाजपा व कांग्रेस में शामिल होनेवाले तीन विधायकों को विधानसभा ने अपना पक्ष रखने को कहा है़ विधानसभा चुनाव में झाविमो के चुनाव चिह्न से जीतनेवाले बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को विधानसभा की ओर से नोटिस दिया गया है़ तो वहीं स्थानीय नीति झारखंड में अनसुलझी गुत्थी का नाम है़ राज्य गठन के बाद से ही इस नीति को लेकर बवाल होता रहा है़ इसको लेकर सर्वसम्मत राय नहीं बन पायी है़ राज्य गठन के 15 वर्ष बाद पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार ने 7 अप्रैल 2016 में स्थानीय नीति घोषित की़. तो वहीं कोरोना के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है़ झारखंड में भी हजारों लोग संक्रमित है़ं इस संकट की घड़ी में हमारे जवान आगे आये है़ं सड़क से लेकर अस्पताल तक ड्यूटी कर रहे हमारे ये कोरोना वाॅरियर्स, अब जिंदगी की जंग में भी लोगों का साथ दे रहे हैं. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...
झारखंड में एक मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्री कोरेंटिन हो गये हैं. अगले चार से पांच दिन वह घर में ही रहेंगे. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह फैसला मुख्यमंत्री ने किया है. वहीं कोरोना से बुधवार को भी नौ मरीजों की मौत हो गयी है. रांची के डॉ एसके पॉल की भी मौत हो गयी. वहीं जमशेदपुर से छह, रामगढ़ और बोकारो के एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 278 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 967 नये पॉजिटिव मिले हैं. तो दूसरी तरफ झाविमो से भाजपा व कांग्रेस में शामिल होनेवाले तीन विधायकों को विधानसभा ने अपना पक्ष रखने को कहा है़ विधानसभा चुनाव में झाविमो के चुनाव चिह्न से जीतनेवाले बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को विधानसभा की ओर से नोटिस दिया गया है़ तो वहीं स्थानीय नीति झारखंड में अनसुलझी गुत्थी का नाम है़ राज्य गठन के बाद से ही इस नीति को लेकर बवाल होता रहा है़ इसको लेकर सर्वसम्मत राय नहीं बन पायी है़ राज्य गठन के 15 वर्ष बाद पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार ने 7 अप्रैल 2016 में स्थानीय नीति घोषित की़. तो वहीं कोरोना के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है़ झारखंड में भी हजारों लोग संक्रमित है़ं इस संकट की घड़ी में हमारे जवान आगे आये है़ं सड़क से लेकर अस्पताल तक ड्यूटी कर रहे हमारे ये कोरोना वाॅरियर्स, अब जिंदगी की जंग में भी लोगों का साथ दे रहे हैं. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…
सीएमओ से सभी मंत्रियों को कोरेंटिन में रहने का निर्देश
झारखंड में एक मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी मंत्री कोरेंटिन हो गये हैं. अगले चार से पांच दिन वह घर में ही रहेंगे. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह फैसला मुख्यमंत्री ने किया है. झारखंड में कोरोना संक्रमित से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: सीएमओ से सभी मंत्रियों को कोरेंटिन में रहने का निर्देश, सीएम हेमंत सोरेन के सभी कार्यक्रम रद्द
रांची के डॉक्टर समेत कोरोना से नौ की मौत
कोरोना से बुधवार को भी नौ मरीजों की मौत हो गयी है. रांची के डॉ एसके पॉल की भी मौत हो गयी. वहीं जमशेदपुर से छह, रामगढ़ और बोकारो के एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अबतक 278 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 967 नये पॉजिटिव मिले हैं.
Also Read: रांची के डॉक्टर समेत कोरोना से नौ की मौत, झारखंड में 967 नये पॉजिटिव, अबतक 26000 से ज्यादा संक्रमित
जेवीएम में रहे तीनों विधायकों को नोटिस
झाविमो से भाजपा व कांग्रेस में शामिल होनेवाले तीन विधायकों को विधानसभा ने अपना पक्ष रखने को कहा है़ विधानसभा चुनाव में झाविमो के चुनाव चिह्न से जीतनेवाले बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को विधानसभा की ओर से नोटिस दिया गया है़
Also Read: पार्टी विलय का मामला : जेवीएम में रहे तीनों विधायकों को नोटिस
स्थानीय नीति को लेकर राजनीतिक दलों के बीच गरम हो रहा सियासी पारा
स्थानीय नीति झारखंड में अनसुलझी गुत्थी का नाम है़ राज्य गठन के बाद से ही इस नीति को लेकर बवाल होता रहा है़ इसको लेकर सर्वसम्मत राय नहीं बन पायी है़ राज्य गठन के 15 वर्ष बाद पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार ने 7 अप्रैल 2016 में स्थानीय नीति घोषित की़.
Also Read: फिर उलझी स्थानीय नीति : यूपीए के अंदर सुगबुगाहट, गरम हो रहा सियासी पारा
कोरोना वाॅरियर्स जवान प्लाज्मा देकर बचा रहे हैं जिंदगी
कोरोना के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है़ झारखंड में भी हजारों लोग संक्रमित है़ं इस संकट की घड़ी में हमारे जवान आगे आये है़ं सड़क से लेकर अस्पताल तक ड्यूटी कर रहे हमारे ये कोरोना वाॅरियर्स, अब जिंदगी की जंग में भी लोगों का साथ दे रहे हैं.
Also Read: कोरोना से जंग : कोरोना वाॅरियर्स जवान प्लाज्मा देकर बचा रहे हैं जिंदगी
posted by : sameer oraon