25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : खुले मैदान में ठेकेदार जिला परिषद की योजनाओं के लिए कर रहे थे टेंडर मैनेज, Video Viral

जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिला परिषद में योजनाओं का टेंडर खुलना था. एक-एक योजना के लिए कई संवेदकों ने टेंडर डाला था. इस बीच योजना हासिल करने को लेकर कुछ संवेदकों के बीच आपसी समझौते के तहत टेंडर मैनेज का खेल खेला गया.

Jharkhand News, गिरिडीह न्यूज (मृणाल कुमार) : झारखंड के गिरिडीह जिला परिषद की योजनाओं को हासिल करने के लिए संवेदकों (ठेकेदारों) के बीच टेंडर मैनेज का खेल-खेला गया. बगैर किसी भय के संवेदक सर्कस मैदान में जुटे और टेंडर हथियाने के लिए अन्य संवेदकों को मैनेज करने का काम किया. इसमें पैसे का भी खेल खेले जाने की बात कही जा रही है. इसको लेकर वीडियो वायरल हो रहा है. जिला परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि इस मामले में जांच कमिटी बनाई जायेगी. जांच में पुष्टि के बाद इन पर कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिला परिषद में योजनाओं का टेंडर खुलना था. एक-एक योजना के लिए कई संवेदकों ने टेंडर डाला था. इस बीच योजना हासिल करने को लेकर कुछ संवेदकों के बीच आपसी समझौते के तहत टेंडर मैनेज का खेल खेला गया. जिला परिषद परिसर से निकल कर संवेदकों का एक गुट सर्कस मैदान पहुंचा और यहां पर योजना को हासिल करने के लिए मैनेज किया गया. बताया जाता है कि 2500 रूपये के पेपर खरीदने वाले संवेदकों को 8200 रूपये मैनेज करने वाले संवेदकों के द्वारा दिये जा रहे थे.

Also Read: Mann Ki Baat : मन की बात में बोले पीएम मोदी, झारखंड के बिरसा मुंडा के आंदोलन से डरने लगी थी ब्रिटिश हुकूमत

सर्कस मैदान में शनिवार की सुबह से ही जिलेभर के संवेदकों का जुटान शुरू हो गया था. इस दौरान कई संवेदकों द्वारा जमीन पर बैठ कर अन्य संवेदकों को पैसा बांटते वीडिया वायरल हुआ है. इधर, संवेदकों की इस हरकत को देख शहर के लोग भी अचंभित थे. इस मामले को लेकर जिला परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि इस मामले को लेकर एक जांच कमिटी बनाई जायेगी. जांच के बाद अगर पता चलता है रूपये लेने-देने का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह टेंडर मैनेज करने के लिए किया गया था तो इन पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: National Hockey Championship 2021 : 11वीं नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में दिल्ली ने गुजरात को 12-1 से किया पराजित

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें