Jharkhand News : खुले मैदान में ठेकेदार जिला परिषद की योजनाओं के लिए कर रहे थे टेंडर मैनेज, Video Viral
जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिला परिषद में योजनाओं का टेंडर खुलना था. एक-एक योजना के लिए कई संवेदकों ने टेंडर डाला था. इस बीच योजना हासिल करने को लेकर कुछ संवेदकों के बीच आपसी समझौते के तहत टेंडर मैनेज का खेल खेला गया.
Jharkhand News, गिरिडीह न्यूज (मृणाल कुमार) : झारखंड के गिरिडीह जिला परिषद की योजनाओं को हासिल करने के लिए संवेदकों (ठेकेदारों) के बीच टेंडर मैनेज का खेल-खेला गया. बगैर किसी भय के संवेदक सर्कस मैदान में जुटे और टेंडर हथियाने के लिए अन्य संवेदकों को मैनेज करने का काम किया. इसमें पैसे का भी खेल खेले जाने की बात कही जा रही है. इसको लेकर वीडियो वायरल हो रहा है. जिला परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि इस मामले में जांच कमिटी बनाई जायेगी. जांच में पुष्टि के बाद इन पर कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिला परिषद में योजनाओं का टेंडर खुलना था. एक-एक योजना के लिए कई संवेदकों ने टेंडर डाला था. इस बीच योजना हासिल करने को लेकर कुछ संवेदकों के बीच आपसी समझौते के तहत टेंडर मैनेज का खेल खेला गया. जिला परिषद परिसर से निकल कर संवेदकों का एक गुट सर्कस मैदान पहुंचा और यहां पर योजना को हासिल करने के लिए मैनेज किया गया. बताया जाता है कि 2500 रूपये के पेपर खरीदने वाले संवेदकों को 8200 रूपये मैनेज करने वाले संवेदकों के द्वारा दिये जा रहे थे.
सर्कस मैदान में शनिवार की सुबह से ही जिलेभर के संवेदकों का जुटान शुरू हो गया था. इस दौरान कई संवेदकों द्वारा जमीन पर बैठ कर अन्य संवेदकों को पैसा बांटते वीडिया वायरल हुआ है. इधर, संवेदकों की इस हरकत को देख शहर के लोग भी अचंभित थे. इस मामले को लेकर जिला परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि इस मामले को लेकर एक जांच कमिटी बनाई जायेगी. जांच के बाद अगर पता चलता है रूपये लेने-देने का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह टेंडर मैनेज करने के लिए किया गया था तो इन पर कार्रवाई की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra