Jharkhand News : झारखंड में कोरोना विस्फोट, 12 दिनों में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या… पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें
झारखंड में पिछले 12 दिनों में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या दोगुनी हो गयी. 11 जुलाई को झारखंड में कुल 3663 पॉजिटिव केस मिल चुके थे. पर इसके ठीक 12वें दिन कुल पॉजिटिव की संख्या 7250 हो गया. संक्रमण की यही रही रफ्तार, तो अगले 12 दिनों में आंकड़ा होगा 17 हजार के पार.. वहीं, सूबे में एक दिन में रिकॉर्ड 802 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 231 मरीज रांची के हैं... बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच राहत की बात है कि प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ हो गया है. कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों के प्लाज्मा का इस्तेमाल कर संक्रमितों का इलाज किया जायेगा. वहीं, भ्रष्टाचार पर हेमंत सरकार ने वार किया है. पहले पहल चार मामलों में कार्रवाई शुरू हुई है. गोपाल जी तिवारी के खिलाफ भी एसीबी में प्रारंभिक जांच दर्ज कर दी गई है. और इनसबसे इतर, जमीन विवाल में महिला समेत तीन लोगों की बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी गई. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरों पर करेंगे चर्चा...
झारखंड में पिछले 12 दिनों में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या दोगुनी हो गयी. 11 जुलाई को झारखंड में कुल 3663 पॉजिटिव केस मिल चुके थे. पर इसके ठीक 12वें दिन कुल पॉजिटिव की संख्या 7250 हो गया. संक्रमण की यही रही रफ्तार, तो अगले 12 दिनों में आंकड़ा होगा 17 हजार के पार.. वहीं, सूबे में एक दिन में रिकॉर्ड 802 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 231 मरीज रांची के हैं… बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच राहत की बात है कि प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ हो गया है. कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों के प्लाज्मा का इस्तेमाल कर संक्रमितों का इलाज किया जायेगा. वहीं, भ्रष्टाचार पर हेमंत सरकार ने वार किया है. पहले पहल चार मामलों में कार्रवाई शुरू हुई है. गोपाल जी तिवारी के खिलाफ भी एसीबी में प्रारंभिक जांच दर्ज कर दी गई है. और इनसबसे इतर, जमीन विवाल में महिला समेत तीन लोगों की बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी गई. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्हीं खबरों पर करेंगे चर्चा…
संक्रमण की यही रही रफ्तार, तो अगले 12 दिनों में आंकड़ा होगा 17 हजार के पार
झारखंड में पिछले 12 दिनों में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या दोगुनी हो गयी. 11 जुलाई को झारखंड में कुल 3663 पॉजिटिव केस मिल चुके थे. पर इसके ठीक 12वें दिन कुल पॉजिटिव की संख्या 7250 हो गया.
Also Read: Coronavirus Outbreak in Jharkhand : संक्रमण की यही रही रफ्तार, तो अगले 12 दिनों में आंकड़ा होगा 17 हजार के पार
एक दिन में मिले रिकॉर्ड 802 संक्रमित
झारखंड में फिर कोरोना ब्लॉस्ट हुआ है. मंगलवार को 802 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इससे पहले 26 जुलाई को 587 संक्रमित मिले थे. नये संक्रमितों में सबसे अधिक 231 मामले राजधानी रांची के हैं.
Also Read: Corona Blast in Jharkhand : एक दिन में मिले रिकॉर्ड 802 संक्रमित, रांची में सबसे ज्यादा 231, एक की मौत
झारखंड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बनेगा प्लाज्मा बैंक
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में झारखंड ने ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों के प्लाज्मा का इस्तेमाल कर संक्रमितों का इलाज किया जायेगा.
Also Read: प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ : झारखंड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बनेगा प्लाज्मा बैंक, सरकार देगी बढ़ावा
भ्रष्टाचार पर हेमंत का वार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ओएसडी (विशेष कार्य पदाधिकारी)रहे गोपाल जी तिवारी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इनके खिलाफ सीएम के आदेश के बाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने प्रारंभिक जांच (पीइ) दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read: भ्रष्टाचार पर हेमंत का वार : चार मामलों में कार्रवाई शुरू, गोपाल जी तिवारी के खिलाफ एसीबी में प्रारंभिक जांच दर्ज
महिला समेत तीन लोगों की बोलेरो से कुचलकर हत्या
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र की धावाडीह पंचायत स्थित अधमनिया गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में महिला समेत तीन लोगों की बोलेरो से कुचलकर हत्या कर दी गयी.
Also Read: जमीन विवाद : महिला समेत तीन लोगों की बोलेरो से कुचलकर हत्या, कई वर्षों से चल रहा था विवाद
Post by : Pritish Sahay