20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में कोरोना विस्फोट, रांची में रिकार्ड 125 नये मामले, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

झारखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 439 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक रांची में 125 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. तो वहीं, विधायक सीपी सिंह भी संक्रमित हो गये है, वहीं नये कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर 5.56 फीसदी हो गयी है. इधर, सूबे में कोरोना के लेकर कई कड़े नियम बनाये गये हैं. इसके तहत मास्क नहीं पहना या भीड़ लगायी तो होगी दो साल की जेल साथ ही लगेगा एक लाख का जुर्माना भी... इधर, कोरोना के चलते चुनावी मैदान में नहीं होगी जंग, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा वार और सभी नेता वर्चुअल रैली कर लोगो को करेंगे संबोधित.. और इनसबसे इतर बेबीकार्न का उत्पादन किसानों की आमदनी बढ़ाने में विशेष योगदान दे रहा है. आज टॉप 5 खबरों में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

झारखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 439 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक रांची में 125 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. तो वहीं, विधायक सीपी सिंह भी संक्रमित हो गये है, वहीं नये कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर 5.56 फीसदी हो गयी है. इधर, सूबे में कोरोना के लेकर कई कड़े नियम बनाये गये हैं. इसके तहत मास्क नहीं पहना या भीड़ लगायी तो होगी दो साल की जेल साथ ही लगेगा एक लाख का जुर्माना भी… इधर, कोरोना के चलते चुनावी मैदान में नहीं होगी जंग, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा वार और सभी नेता वर्चुअल रैली कर लोगो को करेंगे संबोधित.. और इनसबसे इतर बेबीकार्न का उत्पादन किसानों की आमदनी बढ़ाने में विशेष योगदान दे रहा है. आज टॉप 5 खबरों में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

रांची में रिकार्ड 125 नये मामले, राज्य में 439 कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. बुधवार को सबसे अधिक 439 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सबसे अधिक रांची में 125 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक दिन में 439 नये कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही अब तक कुल 6,682 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

Also Read: Jharkhand Corona Cases Total : रांची में रिकाॅर्ड 125 नये मामले, राज्य में 439 काेरोना पॉजिटिव
विधायक सीपी सिंह संक्रमित, रिम्स के आठ डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में

झारखंड में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं नये कोरोना संक्रमितों के मिलने की दर 5.56 फीसदी हो गयी है.

Also Read: विधायक सीपी सिंह भी संक्रमित, रिम्स के आठ डॉक्टर कोरोना की चपेट में, 411 नये पॉजिटिव
मास्क नहीं पहना या भीड़ लगायी तो होगी दो साल की जेल

कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा लगायी गयी पाबंदियों को नहीं मानने पर जेल और जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गयी है.

Also Read: Coronavirus : मास्क नहीं पहना या भीड़ लगायी तो होगी दो साल की जेल, लगेगा एक लाख जुर्माना
वर्चुअल रैली करेंगे बड़े नेता

कोरोना संकट ने राजनीति का पूरा परिदृश्य बदल दिया है़ कोरोना संकट के बीच ही दुमका व बेरमो का उपचुनाव संभावित है़ ऐसे में यह चुनाव परंपरागत जंग से अलग होगा.

Also Read: Coronavirus Effecyt : चुनावी मैदान में नहीं होगी जंग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा वार, वर्चुअल रैली करेंगे बड़े नेता
किसानों की आय बढ़ाने में बेबी कॉर्न लाभदायक

बिरसा कृषि विवि द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कम लागत में सालों भर बढ़िया आमदनी प्राप्त करने के लिए बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. बेबी कॉर्न मक्का फसल की एक प्रजाति है, जो वास्तव में प्री-मैच्योर भुट्टा (मकई) होता है.

Also Read: किसानों की आय बढ़ाने में बेबी कॉर्न लाभदायक, कम लागत में सालों भर बढ़िया आमदनी

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें